पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में समाई कार, शिक्षक दंपति समेत छः वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत…
भाई दूज के दिन जहां एक ओर सारे देश-प्रदेश में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं राज्य के पिथौरागढ़ जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई गई है। बताया गया है कि मृतक तीनों लोग एक ही परिवार के थे। हादसे में परिवार के तीन लोगों के एक साथ हताहत होने से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में जा समाई बोलेरो, 13 लोगों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के ओगला निवासी तथा वर्तमान में जिला मुख्यालय के रई वार्ड निवासी बलवंत जिमवाल रानीखेत के राजकीय इंटर कालेज बासकोट में तैनात थे। उनकी पत्नी पूर्णिमा जिमवाल पिथौरागढ़ में ही गेस्ट टीचर थी। बताया गया है कि बलवंत बीते दिनों दीपावली मनाने के लिए अपने परिजनों के पास हल्द्वानी गया था। शनिवार को हल्द्वानी से वापस लौटते समय जैसे ही उनकी कार जिला मुख्यालय से 25 किमी. दूर चुपकोट बैंड के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर सड़क से 200 मीटर नीचे गहरी खाई में समा गई। जिससे बलवंत, पूर्णिमा और उनके छः वर्षीय बेटे भाव्यांश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार सुरेंद्र बहादुर और नवनीत गम्भीर रूप से घायल हो गए। सुरेंद्र सेना के और नवनीत एसएसबी के जवान हैं। माना जा रहा है कि दोनों को बलवंत ने अपनी कार में लिफ्ट दी थी।