Assam Rifles: दर्दनाक सड़क हादसे में हुई मौत, पूजा में सम्मिलित होकर लौट रहे थे मृतक हवलदार, पुत्र समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल..
राज्य में बीते दिनों हुई भारी बारिश बर्फबारी से पर्वतीय क्षेत्रों में अभी तक जनजीवन अस्त-व्यस्त है। जहां एक ओर 100 से अधिक सड़क मार्गों पर यातायात अभी भी बाधित है वहीं दर्दनाक सड़क हादसों में भी इजाफा हुआ है। सड़क पर पाला और बर्फ गिरी होने के कारण वाहन रपटकर गहरी खाई में समा रहे हैं। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके परिवार के चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के घायल पुत्र को गम्भीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि मृतक 27 असम राइफल्स (Assam Rifles) में तैनात थे जो पूजा में सम्मिलित होने के लिए इन दिनों अपने गांव आया हुए थे। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में भयावह सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी मैक्स, एक ही गांव के तीन युवकों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के रावलखेत पाताल भुवनेश्वर निवासी हीरा सिंह खाती पुत्र प्रेम सिंह 27 असम राइफल्स (Assam Rifles) में हवलदार के पद पर तैनात थे। वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ उधमसिंह नगर जिले के भूड़ाकिसनी खटीमा में रहते थे। जहां से दो दिन पूर्व ही वह परिजनों को लेकर पूजा में सम्मिलित होने के लिए अपने गांव आए हुए थे। बताया गया है कि पूजा संपन्न होने के बाद बिरगोली गांव की ओर जा रहे थे। लेकिन जैसे ही उनकी कार दौलाबलिया से कुछ आगे सिरतोला बैंड के पास पहुंची तो एकाएक बर्फ से फिसलकर अनियंत्रित हो गई और लगभग 60 मीटर नीचे दूसरी सड़क में जा गिरी। जिससे हीरा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार उनका पुत्र संदीप सिंह, रमेश सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी जौरासी डीडीहाट, चालक संजय सिंह पुत्र भोपाल सिंह निवासी खुलेत और जगदीश सिंह पुत्र कालू सिंह निवासी गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से मृतक के पुत्र संदीप को हायर सेंटर पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया है।