उत्तराखंड: पहाड़ में बारिश का कहर 20 मीटर सड़क हो गई ध्वस्त कई यात्री फंसे रहे
Published on

By
Badrinath Road malari landslide: गौरतलब हो कि इन दिनों कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक भारी बारिश का कहर जारी है जिसके चलते नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है वहीं पहाड़ों में लगातार भूस्खलन होने के कारण कई मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं। जिसके चलते यात्रियों को अत्यधिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इसी बीच भारी बारिश के कारण चमोली जिले के बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह मलबा आने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। इतना ही नहीं बल्कि बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जा रहे करीब 700 श्रद्धालु जगह-जगह फंसे रहे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी रहें सावधान!!
chamoli badrinath malari Highway बता दें चमोली जिले में रुक- रुककर हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनती हुई नजर आ रही है। दरअसल बारिश के चलते बीते गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे पागल नाला, गुलाबकोटी, पातालगंगा मे मलबा और बोल्डर आने से हाईवे बंद हो गया । जिसके पश्चात इसे करीब 12:00 बजे सुचारु किया गया वहीं हाईवे खुलने पर फंसे श्रद्धालुओं स्थानीय लोग अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए लेकिन इसी बीच फिर से बारिश होने के कारण मलारी हाईवे लाल बाजार के पास करीब 20 मीटर तक ध्वस्त हो गया जिसके कारण दिनभर सेना, आईटीबीपी के साथ ही नीति घाटी के गांव जाने वाले वाहनों की आवाजाही थमी रही। जिसके कारण लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा सुबह 7:00 बजे जैसे-जैसे वाहन पहुंचने लगे तो जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी तभी सेना के जवानों ने वाहनों में बैठकर ही हाईवे खुलने का इंतजार किया जबकि नीति गमशाली मेहरगांव ,द्रोणागिरी, तपोवन आदि गांव के भोटिया जनजाति के ग्रामीण करीब आधा किलोमीटर पैदल चलकर गंतव्य के लिए पहुंचे। इसके पश्चात बीआरओ के अधिकारियों ने जेसीबी से हिल साइड कटिंग कर रास्ता बनाया और शाम 5:30 बजे हाईवे पर आवाजाही शुरू करी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में भयावह भूस्खलन, देखते ही देखते दरक उठी पहाड़ी, खौफनाक विडियो आया सामने
CBSE 12th Board Result : गरीबी को मात देकर रचा इतिहास, ड्राइवर की बेटी अनुष्का सिंह...
Pithoragarh UCC marriage registration: उत्तराखण्ड में अब बच्चों के स्कूल जाने के बाद दंपतियों को दुबारा...
Chamoli Teacher Babita Joshi: नन्दानगर के राजकीय इंटर कॉलेज कांडई से व्यायाम शिक्षिका की हुई विद्यालय...
nainital maggi point Accident : मैगी प्वाइंट से मैगी खाने के बाद घर लौट रहे युवकों...
Champawat News Today : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे का शिकार हुई कार, एक युवक की...
Pauri Garhwal car accident : दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, रिटायर्ड शिक्षक की गई जिंदगी,...