उत्तराखंड: पहाड़ में बारिश का कहर 20 मीटर सड़क हो गई ध्वस्त कई यात्री फंसे रहे
Published on
By
Badrinath Road malari landslide: गौरतलब हो कि इन दिनों कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक भारी बारिश का कहर जारी है जिसके चलते नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है वहीं पहाड़ों में लगातार भूस्खलन होने के कारण कई मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं। जिसके चलते यात्रियों को अत्यधिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इसी बीच भारी बारिश के कारण चमोली जिले के बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह मलबा आने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। इतना ही नहीं बल्कि बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जा रहे करीब 700 श्रद्धालु जगह-जगह फंसे रहे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी रहें सावधान!!
chamoli badrinath malari Highway बता दें चमोली जिले में रुक- रुककर हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनती हुई नजर आ रही है। दरअसल बारिश के चलते बीते गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे पागल नाला, गुलाबकोटी, पातालगंगा मे मलबा और बोल्डर आने से हाईवे बंद हो गया । जिसके पश्चात इसे करीब 12:00 बजे सुचारु किया गया वहीं हाईवे खुलने पर फंसे श्रद्धालुओं स्थानीय लोग अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए लेकिन इसी बीच फिर से बारिश होने के कारण मलारी हाईवे लाल बाजार के पास करीब 20 मीटर तक ध्वस्त हो गया जिसके कारण दिनभर सेना, आईटीबीपी के साथ ही नीति घाटी के गांव जाने वाले वाहनों की आवाजाही थमी रही। जिसके कारण लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा सुबह 7:00 बजे जैसे-जैसे वाहन पहुंचने लगे तो जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी तभी सेना के जवानों ने वाहनों में बैठकर ही हाईवे खुलने का इंतजार किया जबकि नीति गमशाली मेहरगांव ,द्रोणागिरी, तपोवन आदि गांव के भोटिया जनजाति के ग्रामीण करीब आधा किलोमीटर पैदल चलकर गंतव्य के लिए पहुंचे। इसके पश्चात बीआरओ के अधिकारियों ने जेसीबी से हिल साइड कटिंग कर रास्ता बनाया और शाम 5:30 बजे हाईवे पर आवाजाही शुरू करी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में भयावह भूस्खलन, देखते ही देखते दरक उठी पहाड़ी, खौफनाक विडियो आया सामने
Aryan Juyal Ranji Trophy: उत्तर प्रदेश टीम की कमान संभाल रहे हल्द्वानी के आर्यन जुयाल ने...
Uttarakhand heli helicopter service : उत्तराखंड के बागेश्वर, नैनीताल, मसूरी, हरिद्वार के लिए शुरू होगी हवाई...
Kedarnath by-election holiday Rudraprayag : रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ विधानसभा सीट पर आगामी 20 नवंबर को...
Lucky bisht bigg boss 18: मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले व Ex Raw...
Manoj bajpayee land property uttarakhand: मनोज बाजपेई द्वारा अल्मोड़ा में खरीदी गई जमीन के विवाद मे...
Pithoragarh Tataiya attack today : ततैयों के हमले से महिला की मौत, महिला के बच्चे हुए...