Tanakpur pithoragarh Highway: अब सफर होगा सुगम, टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में रात को भी दौड़ेंगे वाहन…
टनकपुर से पिथौरागढ़ की यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. अब टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात्रि में भी वाहनों का संचालन किया जा सकेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। इससे जहां यात्रियों का काफी समय बच सकेगा वहीं विभिन्न कंपनियों, कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारी दिन की ड्यूटी कर सुबह अपने घर पहुंच सकेंगे।
(Tanakpur pithoragarh Highway)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के लोगों को फिर से बड़ा झटका अप्रैल माह से 12 फीसदी महंगी हो सकती है बिजली की दरें
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-09 में (ककराली गेट से घाट तक) रात्रि में वाहन संचालन हेतु जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा 18 मार्च 2023 से आल वेदर रोड के तहत अनुमति प्रदान कर दी है। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार पुलिस विभाग द्वारा ककरालीगेट, चल्थी, बनलेख एवं लोहाघाट में वाहन चालकों की एल्कोमीटर में नियमित जांच के साथ ही वाहनों की ओवरलोडिंग की जांच भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग-09 से मिलने वाले अन्य मोटर मार्ग यथा सुखीढाग-डाण्डा मीनार, अमोड़ी- खटोली, धौन- दियुरी, सुखीढांक-श्यामलाताल, बनलेख-ललुवापानी मोटर मार्ग में पुलिस विभाग द्वारा रात्रि में बैरियर स्थापित किए जाएंगे, ताकि इन मार्गों पर रात्रि में वाहनों का संचालन ना हो सके। इतना ही नहीं पुलिस टीमों द्वारा अब रात्रि में भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार गश्त की जाएगी एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में एक एक एंबुलेंस भी तैनात की जाएगी, ताकि कोई अप्रिय घटना होने पर घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार मुहैया कर उनकी जान बचाई जा सके।
(Tanakpur pithoragarh Highway)
यह भी पढ़ें- Dehradun Delhi E bus: देहरादून दिल्ली के बीच शुरू हुई ई-बस सेवा जानिए इसकी खूबियां