Champawat SSB Bus Accident चंपावत से प्रशिक्षण के लिए पिथौरागढ़ की ओर जा रहा सैनिक वाहन हुआ दुर्घटना का शिकार, चालक की सूझबूझ से बाल – बाल बचे 19 जवान….
Champawat SSB Bus Accident उत्तराखंड में सड़क हादसों का कहर बरकरार है जिसके चलते लगातार अनचाहे हादसे घटित हो रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां पर एसएसबी के जवानों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वो तो गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। यह भी पढ़ें- नेपाल के काठमांडू में भयावह विमान हादसा, पोखरा जा रहा प्लेन क्रैश, 18 लोगों की गई जिंदगी Pithoragarh SSB Bus Accident बता दें बीते बुधवार को चंपावत जिले से पिथौरागढ की ओर प्रशिक्षण के लिए जा रही 19 एसएसबी के जवानों से भरी बस का लोहाघाट क्षेत्र में एक होटल के पास अचानक से ब्रेक फेल हो गया। जिसके चलते बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई लेकिन चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह से बस पर काबू पाया और उसे एक पहाड़ी से टकरा दिया जिसके कारण बस सड़क पर पलट गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। इसके बाद वाहन मे सवार सभी जवान कड़ी मस्कत के बाद वाहन से बाहर निकले। सूचना मिलते ही लोहाघाट पुलिस टीम जवानों की मदद के लिए घटना स्थल पर पहुँची और उन्होंने बताया कि जवानों को मामूली चोटे आई है लेकिन सभी सुरक्षित हैं। इसके बाद चंपावत से आए दूसरे वाहन में सवार होकर सभी जवान पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुए।