Adarsh Champawat Mission: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत को आदर्श जिला बनाने की कार्य योजना को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को तेज गति से कार्य करने के दिए निर्देश…..
Adarsh Champawat Mission उत्तराखंड सरकार विकास के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए ठीक ढंग से कार्य करने का प्रयास कर रही है ताकि राज्य को तेजी से प्रगति की राह पर ले जाया जा सके इसके लिए सरकार प्रमुख पर्यटन स्थलों के साथ – साथ और भी अन्य क्षेत्रों में सुविधाओं का विस्तार और पर्यटन संबंधी प्रचार – प्रसार पर जोर दे रही है। इसी बीच अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत को मॉडल जिले के रूप में विकसित करने की घोषणा की है जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी से पहाड़ जाने वाले देख लीजिए रूट डाइवर्ट प्लान नहीं तो होगी फजीहत ……
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत जिले को आदर्श जिला बनाने के लिए तैयारी की जा रही है जिसके लिए कार्य योजनाओं पर चल रहे कार्य स्थिति को जानने के लिए सीएम धामी ने बीते गुरुवार को सचिवालय मे बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा की उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने के लिए चंपावत को मॉडल जिला बनाया जा रहा है क्योंकि चंपावत प्रदेश का एक ऐसा जिला है जिसमें राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार मैदान , तराई समेत भाबर और पर्वतीय क्षेत्र शामिल है। दरअसल सीएम धामी ने आदर्श जिला चंपावत के लिए बनाई जा रही कार्य योजना पर तेज गति से कार्य करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने चंपावत जिले के रीठा साहिब में कार पार्किंग निर्माण कार्य के लिए 9 करोड़ और 89 लाख की धनराशि जारी करने को मंजूरी दी है ताकि विकास के साथ ही विरासत को भी आगे बढ़ाया जा सके। चंपावत जिले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां पर तीन से चार दिन की यात्रा के लिए सर्किट बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: उत्तराखण्ड को जल्द मिल सकती है तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात