Uttarakhand: जहरीले लिंगड़े की सब्जी (Lingra Vegetable) बनी काल, किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम, परिवार के सात अन्य बीमार सदस्य अस्पताल में भर्ती..
राज्य (Uttarakhand) के चम्पावत जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां जंगली लिंगड़े की सब्जी (Lingra Vegetable) खाने से एक किशोर की मौत हो गई जबकि परिवार के अन्य सात सदस्य बीमार हो गए। बीमारी का कारण लिंगडे़ का जहरीला होना बताया गया है। इस दुखद घटना से जहां समूचे गांव में दहशत का माहौल है वहीं मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है। बीमार सात लोगों को परिजनों द्वारा 108 की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनमें से चार लोगों की नाज़ुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में जंगल गए एक ही गांव के पांच युवक, चार की मौत, पांचवां लापता
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के खटोली गांव निवासी दो भाइयों पान सिंह और कमल सिंह के परिवार के 12 लोगों ने बृहस्पतिवार को जंगली लिंगड़े की सब्जी खाई। रात को सब्जी रोटी खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए परन्तु शुक्रवार सुबह उनमें से 8 लोगों को उल्टी और बैचैनी होने लगी जिस पर परिजन उन्हें झाड़-फूंक करने वाले के पास ले गए। परंतु आठों की सेहत में कोई सुधार ना होता देख स्वजनों उन्हें अस्पताल ले जाने लगे। अभी परिजनों ने 108 को फोन किया ही था कि पान सिंह के 16 वर्षीय बेटे पवन सिंह ने दम तोड दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। बीमार अन्य सातों लोगों को जिला अस्पताल चम्पावत लाया गया। जिनमें पान सिंह की पत्नी शांति देवी, पान सिंह की 18 वर्षीय बेटी सरोज, बेटा उत्तम सिंह और 13 वर्षीय भोला सिंह, तथा कमल सिंह के पुत्र 11 वर्षीय पुत्र अमित सिंह, 17 वर्षीय संजय और 14 वर्षीय बेटी रिया शामिल हैं। चिकित्सकों ने जिला अस्पताल में भर्ती इनमें से उत्तम सिंह, संजय, शांति देवी और सरोज की नाज़ुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की महिलाओं का स्वरोजगार की ओर नया कदम, अब बनाया लिंगुड़े का अचार