Uttarakhand Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड चारधाम यात्रा से हुआ मालामाल , अब तक 200 करोड़ से अधिक का कारोबार, पिछले वर्षो की तुलना मे अधिक बढ़ रहा कारोबार…………..
Uttarakhand Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर है जिसके चलते यहां पर लाखों की संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। इस बार चारधाम यात्रा पर पिछले वर्षो के मुकाबले अधिक रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं जिससे धामों में अधिक दबाव बढ़ रहा है लेकिन वहीं दूसरी ओर विभिन्न व्यवसाय में मौजूद कारोबारियों को इस तीर्थ यात्रा से अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है। जी हाँ… अभी तक 15 दिनों के भीतर चारोंधामों में होटल, ढाबे , ट्रैवल से लेकर विभिन्न व्यवसायियों ने 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: नैनीताल में अब पर्यटकों को कमरे की तलाश में नहीं भटकना पड़ेगा
प्राप्त जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा पर इस वर्ष तीर्थयात्री यात्रा शुरू होते ही पिछले वर्षों की तुलना में अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं जिससे धामों मे अधिक दबाव बढ़ रहा है लेकिन इससे कारोबारियों को अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है। दरअसल 15 दिन के भीतर चारोंधामों में होटल, ढाबे ट्रैवल से लेकर विभिन्न व्यवसायियों ने 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है और अकेले गढ़वाल मंडल विकास निगम ने 22 करोड़ कमाए जबकि टैक्स और अन्य प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप में कमाई इससे कई गुना अधिक हुई है। चारधाम होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय पुरी ने बताया कि गंगोत्री घाटी मे लगभग 400 और यमुनोत्री घाटी में 300 होटल, होम स्टे और धर्मशाला है। जबकि बद्रीनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा कि श्रीनगर से बद्रीनाथ और रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक 850 होम स्टे समेत होटल व धर्मशालाएं हैं। जिन पर पिछले साल सीजन 22 अप्रैल को खुलने से शुरुआत में कम तीर्थयात्री आए हैं जबकि इस बार सीजन देरी से खुलने से पीक सीजन के दौरान दो से तीन गुना ज्यादा भीड़ उमड़ी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि होटल और ढाबों को इन 15 दिनों में अच्छा खासा लाभ हुआ है। अनुमान के अनुसार बताया गया कि होटल , ढाबों और होम स्टे से करीब 80 करोड़ तथा दुकानदार 20 करोड़, घोड़ा खच्चर, डंडी – कण्डी और गाइड आदि से 30 करोड़ की कमाई हुई है जबकि ट्रैवल से 40 करोड़ व अन्य से 30 करोड़ की कमाई हो चुकी है। इसके साथ ही राज्य में पार्किंग एंट्री समेत विभिन्न टैक्स और मंदिर समिति से लेकर तीर्थ पुरोहितों की भी अच्छी कमाई हुई है। इतने कम समय मे अधिक कमाई से कारोबारियों के चेहरे खिल उठे है।
यह भी पढ़ें- GOOD NEWS: चारधाम यात्रा रूट पर चलेंगी उत्तराखंड रोडवेज की 50 बसें