Connect with us
Uttarakhand news: Chardham Yatra 2023 will start in 22 April, doors of Baba Kedarnath Dham will open on April 25.

उत्तराखण्ड

Chardham Yatra 2023: चार धाम यात्रा के लिए हो जाइए तैयार इस तिथि को खुलेंगे कपाट

Chardham Yatra 2023: 22 अप्रैल से होगा चारधाम यात्रा का आगाज, 25 अप्रैल को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट, जाने श्रृद्धालुओं के लिए कब खुलेंगे अन्य धामों के द्वार….

महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले बाबा के भक्तों के लिए एक बड़ी सुखद खबर सामने आ रही है। जी हां… भक्तों के लिए बाबा केदार के द्वार खुलने की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। आज महाशिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई। बताया गया है कि इस वर्ष आगामी 25 अप्रैल को प्रातः 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। बता दें कि इस बात का ऐलान ओंकारेश्वर मंदिर में पंचकेदार गद्दीस्थल पर बैठे मंदिर समिति के आचार्यों की पंचांग गणना के आधार पर किया गया।
(Chardham Yatra 2023)
यह भी पढ़ें- अपने मूल स्थान में विराजेंगी मां धारी देवी मूर्ति विस्थापित करते ही आई थी केदारनाथ आपदा

आपको बता दें कि आगामी 22 अप्रैल को यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही जहां प्रदेश में चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा वहीं विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट भी इस वर्ष 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर टिहरी में नरेंद्रनगर के राजमहल में किया गया था।
(Chardham Yatra 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बद्रीनाथ और केदारनाथ का सफर होगा अब बेहद आसान बनेगी 900मीटर सुरंग

गौरतलब है कि शीतकाल में बाबा केदार की डोली ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होती है। इस दौरान यही उनकी पूजा अर्चना एवं दर्शन किए जाते हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक 20 अप्रैल को भैरवनाथ की पूजा अर्चना के बाद बाबा केदार की चल विग्रह डोली 21 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान करेगी। 21 अप्रैल का रात्रि विश्राम जहां गुप्तकाशी में होगा वहीं 22 को फाटा, 23 अप्रैल को गौरीकुंड में विश्राम किया जाएगा। 24 अप्रैल को सुबह सवेरे बाबा केदार की डोली गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रवाना होगी और 25 अप्रैल 2023 को 6 बजकर 20 मिनट पर मेष लग्न में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे।
(Chardham Yatra 2023)
यह भी पढ़ें- kainchi dham museum: कैंची धाम में बनेगा म्यूजियम, शासन को भी भेज दिया प्रस्ताव

संक्षिप्त में जाने कब खुलेंगे चारों धामों के कपाट, 22 अप्रैल से होगा चारधाम यात्रा का आगाज:-
गंगोत्री धाम के कपाट – 22 अप्रैल 2023
यमुनोत्री धाम के कपाट – 22 अप्रैल 2023
केदारनाथ धाम के कपाट- 25 अप्रैल 2023
बदरीनाथ धाम के के कपाट 27 अप्रैल 2023
(Chardham Yatra 2023)

यह भी पढ़ें- क्या आप भी हैं यूट्यूबर और ब्लॉगर? अब जल्द लग सकती है चारधाम में आवाजाही पर रोक

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!