Tehri Garhwal Cloud burst today : टिहरी जिले में बादल फटने से एक बार फिर से मची तबाही, भूस्खलन के मलबे मे दबे आठ मवेशी, बचाव राहत कार्य तेज…
Tehri Garhwal Cloud burst today: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश लोगों के लिए आफत भरी साबित होने लगी है। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में भूस्खलन हो रहा है तो कहीं से बादल फटने जैसी घटनाएं सामने आने लगी है। ऐसी ही कुछ खबर टिहरी जिले से सामने आ रही है जहां भिलंगना ब्लॉक के घुत्तू देवलिंग भिलंग गांवों में बादल फटने से भूस्खलन व भू – धंसाव हो गया है जिसकी जद में कई मवेशी आए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व की टीम मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य कर रही है।
uttarakhand cloud burst today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश टिहरी जिले में कहर बनकर टूट रही है। मूसलाधार बारिश के चलते घुत्तू देवलिंग भिलंग में बादल फटने से भूस्खलन व भू – धंसाव हो गया जिसकी जद में करीब 8 मवेशी आ गए। वहीं दो मवेशी घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही राजस्व की टीम मौके पर पहुंची है और उनके द्वारा मलबे को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घुत्तू देवलिंग से लगे 8 से 10 गांव में बादल फटने से जगह जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हो गया है। इतना ही नहीं बल्कि भारी बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है गांव में भूस्खलन के चलते संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं। इसके साथ ही लोगों की कृषि भूमि भी भूस्खलन की चपेट में आ गई है। अभी कुछ दिनों पहले ही भारी बारिश ने टिहरी जिले के कुछ इलाकों में भारी तबाही मचाई थी ऐसा ही कुछ नजारा एक बार फिर से घुत्तू देवलिंग भिलंग मे देखने को मिला है।