फिर अधर में लटकी पिथौरागढ़ दून हवाई सेवा (Doon pithoragarh airlines), सितंबर से शुरू होने की संभावना काफी कम…
पिथौरागढ़, देहरादून व हिंडन के बीच विमान सेवा (Doon pithoragarh airlines) एक सितंबर से प्रस्तावित थी और इसके सफल उड़ान का प्रदेशवासियों को भी बहुत इंतजार था लेकिन यह विमान सेवा अधर में लटकती नजर आ रही है। जी हाँ दरअसल उत्तराखंड में विमान सेवा के लिए सरकार को छोटे विमान नहीं मिल रहे हैं। सीमांत की नैनी सैनी हवाई पट्टी से हिंडन व देहरादून, पंतनगर विमान सेवा को केन्द्र सरकार की उड़ान योजना में शामिल किया गया है। लेकिन उसे विमान सेवा के लिए 20 सीटर विमान नहीं मिल पा रहे हैं। जिस कारण यहां से उड़ान का सपना फिर से एक बार सपना ही बनकर ना रह जाए।
यह भी पढ़ें- उड़ान योजना के तहत प्रदेश को बड़ी सौगात, पंतनगर से देहरादून के लिए हवाई सफर होगा शुरू
बता दें कि केन्द्रीय मंत्रीमंडल में फेरबदल से ठीक पहले राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल के साथ मिलकर केन्द्रीय उड्डयन मंत्री से मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्होंने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से वार्ता के आधार पर 1 सितंबर से हिंडन व देहरादून के बीच पिथौरागढ़ से विमान सेवा का ऐलान किया था। तदोपरांत विमान सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी भी की गई थी। लेकिन सरकार को छोटे विमान नहीं मिल पाने के कारण सीमांत के लोगों का नियमित विमान सेवा का सपना एक बार फिर टूटता दिख रहा है। बताते चलें कि उड्डयन विभाग की तरफ से हाल ही में जारी की गई निविदा प्रक्रिया में दो कंपनियों ने भाग लिया है। परंतु दोनों ही कंपनियों के ही पास वर्तमान में 20 सीटर विमान उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़ें- GOOD NEWS: अल्मोड़ा से हल्द्वानी के बीच हेलीकॉप्टर से मिनटों में होगा सफर केंद्र से मिली मंजूरी