Good news: उत्तराखंड रोडवेज बसों मे मुफ्त सफर करेंगी बलिदानी सैनिकों की वीरांगना व माताएं
uttarakhand cm pushkar Dhami इसी क्रम में बीते सोमवार 16 दिसंबर 2024 को देहरादून जिले में स्थित परेड ग्राउंड में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तमाम वीरांगनाओं और शहीद की माताओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की। जबकि रिटायर्ड सैनिकों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बलिदानी सैनिकों की वीरांगना और वीर माताओं को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी जिससे उन्हें यात्रा करने में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। बताते चलें अभी तक विभिन्न युद्ध व सैन्य ऑपरेशन में उत्तराखंड राज्य के करीब 1,685 सैनिक शहीद हुए है जिनके बलिदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता है।