तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब नौकरशाही में भी हो रहा परिवर्तन, मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात चार अफसरों के साथ त्रिवेन्द्र सरकार के पांच सलाहकारों की भी हुई छुट्टी..
राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के बाद से शुरू हुआ तबादलों का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार दोपहर को जहां त्रिवेन्द्र सरकार में मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव, अपर सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे चार अधिकारियों का तबादला किया गया तो शाम होते-होते पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के पांच सलाहकारों की भी छुट्टी हो गई। इनमें त्रिवेन्द्र के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट के अतिरिक्त औद्योगिक सलाहकार डॉक्टर के•एस• पंवार, स्वास्थ्य सलाहकार डॉक्टर नवीन बलूनी के साथ ही सलाहकार विमल कुमार एवं नरेन्द्र चौधरी भी शामिल हैं जिन्हें अब सलाहकार के पद से हटा दिया गया है। विदित हो कि इससे पूर्व भीमुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावतत्रिवेन्द्र सरकार द्वारा लिए गए कई फैसलों को पलट चुके हैं।
यह भी पढ़ें- पहाड़ में डामरीकरण का वायरल विडियो देख CM तीरथ रावत ने की कार्रवाई, एई, जेई को किया सस्पेंड
बता दें कि इससे पूर्व शुक्रवार दोपहर को त्रिवेंद्र सरकार में प्रभावशाली माने जाने वाले दो आईएएस अधिकारियों सहित चार अफसरों को भी मुख्यमंत्री कार्यालय से विदा कर दिया गया है। इनमें सचिव राधिका झा व अपर सचिव नीरज खैरवाल, डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट और सचिवालय सेवा के अपर सचिव सुरेश चंद्र जोशी शामिल हैं। कुल मिलाकर राज्य में हुए नेतृत्व परिवर्तन का असर अब अब नौकरशाही पर भी दिखने लगा है और इसकी शुरुआत भी मुख्यमंत्री कार्यालय से ही हुई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: मुख्यमंत्री तीरथ की बेटी ने कहा बेरोजगारी खत्म के लिए ठोस कदम उठाए पापा