मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Rawat)ने नैनीताल (Nainital) को दी बड़ी सौगात नैनी झील के संरक्षण के साथ काठगोदाम नैनीताल रोपवे के लिए हरी झंडी..
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत (Trivendra Rawat) निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को सरोवर नगरी नैनीताल (Nainital) पहुचे। यहां मुख्यमंत्री ने 1 करोड की लागत के नैनी झील की संरचना, पानी की गुणवत्ता तथा इसकी अन्तर्जलीय संरचनाओं का परीक्षण व झील के पर्यावरण को अनुकूल बनाए रखने व नैनी झील की तलीय संरचना एवं जल गुणपवत्ता का विशलेषण के लिए लगाए गए रियल टाईम मानीटरिंग सेंसर्स एवं डिस्प्ले स्क्रीन का लोकार्पण किया। बता दें कि रियल टाईम मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए उपकरणों से पानी की शुद्धता एलईडी स्क्रीन, एवं एसएमएस व एप द्वारा प्रसारित की जाएगी जिसके माध्यम से स्थानीय लोंगो सहित प्रशासन को 24 घण्टे झील के पानी की शुद्धता का पता चल सकेगा। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने बीडी पांडे चिकित्सालय में 1.20 करोड़ की लागत से स्थापित विभिन्न जनस्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लोकार्पण और अस्पताल परिसर में स्थापित हिलांस किचन कैंटीन का शुभारंभ भी किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नैनीताल में एसटीपी प्लांट लगाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए नैनीताल आने वाले पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए काठगोदाम से नैनीताल में प्रस्तावित रोपवे को मंजूरी प्रदान करने की बात कही।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: स्थापना के सात साल बाद ही बंद होने जा रहा राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान पौड़ी
कांग्रेस ने किया विरोध कहा स्वास्थ्य सेवाओं का है बुरा हाल सड़के है बदहाल और युवा झेल रहा बेरोजगारी की मार:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल दौरे पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मंहगाई, रोजगार समेत तमाम मुद्दों पर विरोध झेलना पड़ा। नैनीताल के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पवन जाटव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का घेराव काले झंडे दिखाकर किया गया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पवन जाटव ने कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आयी है। तब से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है और सड़कों की हालत बहुत ज्यादा बुरी है और साथ मे उन्होंने कहा कि आज प्रदेश युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा रहा है। मंहगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। परंतु राज्य सरकार अभी तक न तो महंगाई पर लगाम लगा पाई है और न ही सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: द्यांगण गांव की प्रियंका ने नीट उत्तीर्ण कर डॉक्टर बनने का सपना किया साकार