Uttarakhand CNG Bus : दिल्ली उत्तराखंड के इस रूट पर दौड़ेगी सीएनजी बसें किराया भी हो सकता है कम यात्रियों के लिए हो सकती है बड़ी राहत की खबर
उत्तराखण्ड रोडवेज (Uttarakhand) से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए दिल्ली ऋषिकेश रूट पर अब उत्तराखंड रोडवेज द्वारा सीएनजी बसों(CNG Bus) का संचालन किया जाएगा। सबसे खास बात तो यह है कि उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने इसकी कवायद भी शुरू कर दी है। बताया गया है कि पहले चरण में ऋषिकेश रोडवेज डिपो से 10 सीएनजी बसों का संचालन किया जाएगा। बता दें कि ऋषिकेश रोडवेज डिपो के पास 65 बसें परिवहन निगम की जबकि 10 बसें अनुबंधित है जिनमें से दिल्ली रूट पर प्रतिदिन 35 बसों का संचालन होता है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से सबक लेते हुए उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम ने दिल्ली समेत विभिन्न रूटों पर अब सीएनजी बसों को दौड़ने की योजना बनाई है। जिसका शुभारंभ ऋषिकेश से किया जाएगा। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज की बसें अब चलेंगी सीएनजी से तैयारी तेज, टेंडर निकाला, किराया हो सकता है कम
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश डिपो से दिल्ली रूट पर जल्द सीएनजी बसों का संचालन शुरू होने जा रहा है। इससे जहां प्रदूषण स्तर में गिरावट आएगी वहीं सीएनजी बसों का संचालन शुरू होने से अकेले ऋषिकेश रोडवेज डिपो की 40 प्रतिशत डीजल की बचत होगी। इससे न केवल अतिरिक्त आमदनी होगी बल्कि रोडवेज डिपो की आय में भी इजाफा होगा। इस संबंध में उत्तराखण्ड परिवहन निगम के प्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि उत्तराखण्ड रोडवेज दिल्ली समेत विभिन्न रूटों पर सीएनजी बसें संचालित करने जा रहा है। इसके लिए रोडवेज की डीजल से चलने वाली बसों को सीएनजी में परिवर्तित कराया जाएगा। इसके लिए निविदाएं भी आमंत्रित हो चुकी है। दो महीने में प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। सूत्रों की मानें तो फरवरी 2022 से दिल्ली रूट पर उत्तराखंड रोडवेज की प्रदूषण रहित सीएनजी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।