Akash Madhwal IPL Auction 2025 : रुड़की के आकाश मधवाल को राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा…
Akash Madhwal IPL Auction 2025 : विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च से शुरू होने वाली है ऐसे में विभिन्न खिलाड़ियों के लिए बोलियां लगनी शुरू हो चुकी है। अभी तक कई सारे खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने लाखों करोड़ों रुपए देकर खरीदा है जिसमें उत्तराखंड के भी कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसी बीच हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के निवासी आकाश मधवाल को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक करोड़ 20 लाख रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। आकाश मधवाल के पास लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का यह एक और सुनहरा अवसर होने वाला है जो उनकी तकदीर को फिर से बदल सकता है।
यह भी पढ़ें- IPL Auction 2025: इस बार गुजरात टाइटंस में नजर आएंगे नैनीताल के अनुज रावत
Akash Madhwal sult almora roorkee बता दें हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के निवासी आकाश मधवाल की किस्मत एक बार फिर से चमक गई है। दरअसल बीते 23 नवंबर को कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टी – 20 ट्रॉफी में हैट्रिक जमा कर इतिहास रचने वाले आकाश मधवाल को दुबई में चल रही आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। उनके पास यह दूसरा मौका होने वाला है जिसमें उन्हें आईपीएल की टीम में चुना गया है। इससे पहले आकाश ने मुंबई के लिए 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 19 विकेट चटके थे। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने वर्ष 2023 सीजन में प्ले ऑफ लखनऊ के खिलाफ पांच विकेट चटक कर आईपीएल के इतिहास में किसी नॉकआउट मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर के कमलेश नगरकोटी IPL मे CSK की टीम की ओर से खेलते हुए आएंगे नजर….
Akash Madhwal rajsthan royals बताते चले आकाश का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था और उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच काफी देर तक बोली लगाई गई जिसमें राहुल द्रविड़ की राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ 20 लाख रुपए देकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। आपको जानकारी देते चलें आकाश सबसे पहले बतौर नेट गेंदबाज आईपीएल टीमों के साथ जुड़े थे और इसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस के लिए खेलने का मौका मिला था जिसमें एक बार उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।