anadolu yakası escort - bursa escort - bursa escort bayan - bursa bayan escort - antalya escort - bursa escort - bursa escort -
istanbul escort - istanbul escorts -
ümraniye escort - bursa escort - konya escort - maltepe escort - eryaman escort - antalya escort - beylikdüzü escort - bodrum escort - porno izle - istanbul escort - beyliküdüzü escort - ataşehir escort - van escort -
Connect with us
Shashwat Rawat Irani Trophy
फोटो सोशल मीडिया Shashwat Rawat Irani Trophy

अल्मोड़ा

स्पोर्ट्स/ क्रिकेट

बधाई: अल्मोड़ा के शाश्वत रावत का ईरानी ट्रॉफी के लिए क्रिकेट टीम में चयन बिखेरेंगे बल्ले का जादू

Shashwat Rawat Irani Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ ईरानी ट्रॉफी में नजर आएंगे अल्मोड़ा के शाश्वत रावत, बिखेरेंगे अपने बल्ले का जादू…

Shashwat Rawat Irani Trophy: उत्तराखंड के होनहार युवा आज शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। इसके साथ ही प्रदेश के युवा अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बलबूते पर क्रिकेट जैसे चर्चित खेल में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच अपनी विशेष पहचान बना रहे हैं जिनकी काबिलियत पर पूरे प्रदेश को गर्व होता है। इतना ही नहीं बल्कि ऐसे होनहार युवा अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष उपलब्धि को हासिल किया हो। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले के शाश्वत रावत से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन ईरानी ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी के आदित्य रावत का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन, आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाएंगे दम

Cricketer Shashwat Rawat almora बता दें दलीप ट्रॉफी के बाद अब ईरानी ट्रॉफी की तैयारी शुरू हो चुकी है। जिसमें अल्मोड़ा जिले के शाश्वत रावत भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। दरअसल शाश्वत ने पिछली रणजी ट्रॉफ मे कमाल का प्रदर्शन किया था इतना ही नहीं बल्कि दो मुकाबलों की चार पारियों में शाश्वत ने दो अर्धशतक तथा एक शतक जड़ा था। इसके अलावा इंडिया ए को दलीप ट्रॉफी का खिताब जीताने में शाश्वत रावत ने महत्वपूर्ण रोल अदा किया। जिसके तहत उनका चयन ईरानी ट्रॉफी में हुआ है। बताते चलें पांच दिवसीय इस मुकाबले का आगाज 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है जिसके चलते इस टूर्नामेंट में रेस्ट आफ इंडिया और मुंबई के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इसके साथ ही 27 सितंबर से खिलाड़ी लखनऊ पहुंचना शुरू हो जाएंगे। इस प्रतियोगिता के लिए दोनों टीमों का चयन हो चुका है जिसमें सबसे पहले मुंबई की टीम को लखनऊ पहुंचना होगा जबकि उसके बाद शेष भारत की टीम 28 सितंबर को लखनऊ पहुंचेगी। दरअसल यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित होगा जो पहली बार ईरानी ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। ईरानी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में से एक है जिसमें मौजूदा रणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम का मुकाबला शेष भारत की टीम से होता है। इसमे विभिन्न हिस्सों के बेहतरीन खिलाड़ी शामिल होकर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के आदित्य मेहता का टीवी रियलिटी शो India’s Dance Power में चयन..

मुंबई टीम मे नजर आएंगे ये खिलाड़ी:-
अजिंक्य रहाणे (कप्तान)
पृथ्वी शॉ
आयुष म्हात्रे
मुशीर खान
श्रेयस अय्यर
सिद्धेश लाड
सूर्यांश शेडगे
हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर)
सिद्धांत अद्धतराव
शम्स मुलानी
तनुश कोटियन
हिमांशु सिंह
शार्दुल ठाकुर
मोहित अवस्थी
मोहम्मद जुनेद खान
शेष भारत टीम:
राहुल चाहर
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान)
अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान)
साई सुदर्शन
देवदत्त पडिक्कल
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
ईशान किशन (विकेटकीपर)
मानव सुथार
सारांश जैन
प्रसिद्ध कृष्णा
मुकेश कुमार
यश दयाल
रिकी भुई
शाश्वत रावत
खलील अहमद

यह भी पढ़ें- बधाई: उत्तरकाशी की महक चौहान ने मारा मैदान भारतीय रग्बी टीम में चयनित होकर बढ़ाया मान

More in अल्मोड़ा

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top
पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!