बधाई: हल्द्वानी के आदित्य रावत का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन, आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाएंगे दम
By
cricketer Aditya Rawat Haldwani: बीसीसीआई ने किया आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली डेज सीरीज़ के लिए भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम का ऐलान, हल्द्वानी के आदित्य रावत ने भी बनाई जगह….
cricketer Aditya Rawat Haldwani: उत्तराखंड के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। सरकारी, गैरसरकारी क्षेत्रों में यहां के युवा जहां उच्च पदों पर तैनात होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं वहीं सिनेमा जगत से लेकर खेल जगत में भी अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। आए दिन हम आपको उत्तराखंड के किसी ना किसी होनहार युवा से आपको रूबरू कराते रहते हैं आज फिर से हम आपको ऐसे ही एक और होनहार युवा से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं हल्द्वानी निवासी आदित्य रावत की। जिनका चयन डेज सीरीज़ के लिए हुआ है।
यह भी पढ़ें- आस्ट्रेलिया के खिलाफ बोला टिहरी की राघवी बिष्ट का बल्ला भारतीय टीम को दिलाई शानदार जीत
Aditya Rawat under-19 cricket team बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा बीते रोज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मल्टी फॉर्मेट सीरीज के शेड्यूल के साथ ही भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान किया गया। जिसमें हल्द्वानी के आदित्य रावत का नाम भी शामिल हैं। बताते चलें कि इंडिया अंडर-19 टीम 21, 23 और 26 सितंबर को पुडुचेरी में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 50 ओवर के तीन दिवसीय मैच खेलेगी, इसके बाद 30 सितंबर तथा 7 अक्टूबर को चेन्नई में दो चार दिवसीय मैच होंगे।आदित्य रावत मूल रूप से हल्द्वानी के रहने वाले हैं। बताते चलें कि आदित्य रावत कई समय से क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की टीम में खिलाड़ी है। इससे पहले भी आदित्य रावत अंडर-16 वर्ग में भी एनसीए कैंप के लिए चयनित हुए थे। आदित्य के करियर की शुरुआत भी हल्द्वानी से की थी इसके बाद आदित्य देहरादून चले गए। देहरादून से आने के बाद वर्तमान में वह हल्द्वानी में ही क्रिकेट का अभ्यास कर रहे हैं। आदित्य की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है वही घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी के आदित्य रावत नेशनल क्रिकेट एकेडमी कैंप में चयनित…..