बीमार माता-पिता के कारण शोभा (Shobha bhatt) की पढ़ाई पर संकट, आजीविका चलाने के लिए घोड़े पर सामान ढोने को मजबूर, गुरूजनों ने आम जनता से लगाई मदद की गुहार..
सोशल मीडिया आज एक ऐसा सशक्त माध्यम बन चुका है जिसके जरिए न केवल गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों की जानकारी जुटाकर उनकी मदद की जा सकती है अपितु उनकी परेशानी को समाज के सक्षम लोगों, जनप्रतिनिधियों एवं उच्च पदस्थ अधिकारियों तक पहुंचाकर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी आसानी से दिलाया जा सकता है। इससे पहले भी सोशल मीडिया के माध्यम से कई घरों की दशा परिवर्तित हो चुकी है, आर्थिक रूप से कमजोर कई लोगों को उपचार हेतु सहायता मिल चुकी है, इतना ही नहीं सोशल मीडिया ने ही कई गुमशुदा लोगों को उनके स्वजनों से मिलाया भी है। सोशल मीडिया की इसी ताकत की जरूरत आज एक बार फिर एक होनहार बेटी को है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के चम्पावत जिले की रहने वाली शोभा भट्ट (Shobha Bhatt) की, जो परिवार की आर्थिक स्थिति, माता-पिता की अस्वस्थता के कारण हाईस्कूल की पढ़ाई छोड़कर परिवार के भरण-पोषण हेतु घोड़ा चलाने को मजबूर हैं। इन कठिन परिस्थितियों में शोभा के गुरूजनों ने आगे आकर समाज से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है, ताकि एक होनहार बेटी का भविष्य अंधकारमय होने से बचाया जा सके। विद्यालय परिवार द्वारा भी छात्रा को यथाशक्ति आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है परन्तु उसके उज्जवल भविष्य के लिए यह नाकाफी है। यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा के 14 वर्ष के बच्चे के सर पर छत से गिरने से गंभीर चोट, परिजनों ने लगाई सोशल मिडिया पर मदद की गुहार
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के पाटी विकासखंड के बालातड़ी क्षेत्र निवासी हीराबल्लभ भट्ट की पारिवारिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। बताया गया है कि हीराबल्लभ एक दिव्यांग व्यक्ति हैं, जो अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए घोड़ा चलाया करते थे। उन्होंने घोड़ा चलाकर अपनी आजीविका चलाते हुए भी कभी बेटी की पढ़ाई लिखाई में कोई कमी नहीं होने दी। परंतु विगत दो वर्षों से उन्हें अचानक मिर्गी के दौरे पड़ रहे हैं, जिस कारण वह न तो परिवार का भरण-पोषण ही कर पा रहे हैं और ना ही ऐसी स्थिति के कारण घर से बाहर कदम रखना उनके लिए सहज है। बता दें कि हीराबल्लभ की पुत्री शोभा राजकीय इंटर कॉलेज बालातड़ी में कक्षा 10 की छात्रा हैं। विद्यालय के अध्यापकों के मुताबिक शोभा एक बेहद ही होनहार छात्रा है किन्तु दो वर्षों से पिता के बीमार होने के कारण वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रही है। अभी तक फिर भी सब कुछ सही चल रहा था परंतु कुछ महीनों से शोभा की मां का स्वास्थ्य भी बेहद खराब है। जिस कारण परिवार के भरण-पोषण एवं मात-पिता के उपचार हेतु धन अर्जित करने की सारी जिम्मेदारी अब दसवीं की इस मासूम छात्रा पर आ गई है। जिस कारण उसे पढ़ाई-लिखाई छोड़कर घोड़ा चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। जिसके फलस्वरूप इस प्रतिभावान बेटी को विद्यालय में उपस्थित होने में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: भटेडी गांव की कैंसर पीड़ित महिला के लिए फरिश्ता बनें CM धामी दिए 5 लाख रूपये
शोभा के अध्यापकों, समाज के जागरूक नागरिकों के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे अनुरोध करता है कि शोभा और उसके परिजनों की मदद के लिए अधिक से अधिक संख्या में आगे आए। जनप्रतिनिधियों तथा उच्च पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों एवं राजनेताओं तक शोभा और उसके परिजनों की परेशानी पहुंचाने के लिए पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि शोभा की पढ़ाई व उसके माता-पिता का उपचार सुचारू रूप से चल सके और एक होनहार प्रतिभावान छात्रा का भविष्य अंधकारमय होने से बचाया जा सके। खाते का विवरण⇓⇓ कु0 शोभा भट्ट C/O श्री मनोज कुमार जोशी खाता संख्या- 32278944398 ब्रांच नाम-भारतीय स्टेट बैंक पाटी IFSC – SBIN0007656 Phone pe और google pay नंबर- 7409593312 सम्पर्क सूत्र- 7088382129 / 7351989954 शेयर करें⇓⇓