Champawat suicide case CRPF: चंपावत जिले के सीआरपीएफ के जवान ने Ak -47 से खुद को मारी गोली…..
Champawat suicide case CRPF: उत्तराखंड समेत देशभर में आत्महत्या जैसे अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसकी वजह कहीं ना कहीं लोगों का मानसिक तनाव या फिर कोई अन्य वजह हो सकती है लेकिन आत्महत्या करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। ऐसी ही कुछ खबर छत्तीसगढ़ से सामने आ रही है जहां पर उत्तराखंड के चंपावत जनपद के रहने वाले सीआरपीएफ जवान ने Ak- 47 से खुद को गोली मार कर मौत को गले लगाया है। इस खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Doda encounter caption Deepak: उत्तराखंड का लाल जम्मू कश्मीर में शहीद, डोडा मुठभेड़ में पाई वीरगति
Pati Champawat suicide news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के पाटी विकासखंड के बिसारी गांव के निवासी सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल विपिन चंद्र इन दिनों छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के मुख्यालय स्थित बारसूर में तैनात थे। इस दौरान बीते सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे 195 बटालियन के हेड कांस्टेबल विपिन चंद्र अपने बैरक में गए और उन्होंने खुद को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही अन्य जवान भी बैरक की ओर दौड़े तो उन्होंने देखा कि हेड कांस्टेबल खून से लथपथ होकर जमीन पर पड़े हुए थे। जिसकी जानकारी उन्होंने अन्य उच्च अधिकारियों को दी तत्पश्चात कांस्टेबल को उठाकर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अफसरों का कहना है कि विपिन चंद्र की खुदकुशी का कारण सामने नहीं आया है जिसके चलते कारणों का पता लगाया जा रहा है। विपिन चंद्र की मौत की खबर परिजनों को दे गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड का जवान गुणानंद चौबे मणिपुर में शहीद, दौड़ी शोक की लहर