उत्तराखण्ड का जवान गुणानंद चौबे मणिपुर में शहीद, दौड़ी शोक की लहर
By
Gunanand Chaube Champawat martyr: मूल रूप से चम्पावत जिले के रहने वाले थे शहीद गुणानंद, उग्रवादी हमले में पाई वीरगति, शहादत की खबर से परिवार में मचा कोहराम..
Gunanand Chaube Champawat martyr:
इस वक्त मणिपुर से समुचे उत्तराखंड के लिए बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां देवभूमि का एक लाल मां भारती की रक्षा करते हुए उग्रवादी हमले में शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान चंपावत जिले के लोहाघाट के सुई क्षेत्र के चौबे गांव निवासी 55 वर्षीय गुणानंद चौबे पुत्र हरिदत्त चौबे के रूप में हुई है। उनकी शहादत की खबर मिलते ही जहां उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का जवान दीपेंद्र कंडारी जम्मू कश्मीर में शहीद दौड़ी शोक की लहर
Gunanand Chaube Assam rifles
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के लोहाघाट के चौबे गांव निवासी गुणानंद चौबे मणिपुर में 22 बटालियन असम राइफल्स में वारंट ऑफिसर के रूप में तैनात थे। आज सुबह अचानक से किए गए उग्रवादी हमले में गुणानंद चौबे शहीद हो गए। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर असम राइफल्स कैंप में रखा गया है। उनका परिवार वर्तमान में दिल्ली में रहता है इसलिए शहीद का अंतिम संस्कार कहां किया जाएगा अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। शहीद गुणानंद चौबे अपने पीछे पत्नी दो बेटियों और एक बेटे समेत भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का जवान जम्मू कश्मीर में शहीद प्रदेश में दौड़ी शोक की लहर….