Kedarnath Helicopter Crash : केदारनाथ धाम में एमआई – 17 से छिटककर मंदाकिनी नदी में गिरा क्रिस्टल हेलीकॉप्टर, हवा मे संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा….
Kedarnath Helicopter Crash : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम से आए दिन हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। अक्सर यह हादसे हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण या फिर हवा में हेलीकॉप्टर के संतुलन बिगड़ने के कारण होते हैं। ऐसी ही कुछ खबर एक बार फिर से केदारनाथ धाम से सामने आ रही है जहां पर एमआई – 17 से छिटक कर केदारनाथ की पहाड़ियों में क्रिस्टल हेलीकॉप्टर गिर गया जिसके बाद हेलीकॉप्टर मंदाकिनी नदी में समा गया। क्रिस्टल हेलीकॉप्टर को गिरता देख लोगों की चीख पुकार मच गई।
Kedarnath news today बता दें बीते 24 मई को रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ धाम में क्रिस्टल हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी जिस कारण हेलीपैड से 100 मीटर पहले हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। क्रिस्टल हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण बीते शनिवार को हेली सेवा को ठीक करवाने के लिए गोचर हाईवे पट्टी ले जाने की योजना थी। जिसके तहत आज सुबह 7:00 बजे करीब वायु सेना के एमआई – 17 हेलीकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेली को हैंग कर गोचर पहुंचाया जा रहा था लेकिन तभी इस दौरान एमआई – 17 का हवा में डिसबैलेंस होने लगा जिसके चलते क्रिस्टल हेलीकॉप्टर एमआई – 17 से छिटक कर केदारनाथ की पहाड़ियों में गिर गया और मंदाकिनी नदी में समा गया। बताया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त हेली के सभी जरूरी पार्ट पहले ही निकाल दिए गए थे। दरअसल टीम स्थिति का मुआयना कर रही है उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि हेली क्रैश में किसी के हताहत होने संबंधित अफवाह न फैलाई जाए।