Badrinath Highway accident today: बद्रीनाथ हाईवे पर टैम्पो ट्रेवलर में लगी आग
By
Badrinath Highway accident today: बद्रीनाथ से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों के वाहन में लगी आग,मची अफरा- तफरी
Badrinath Highway accident today इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड के चमोली जिले से सामने आ रही हैं जहां ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर ज्योर्तिमठ के समीप दो वाहनों की टक्कर हो गई। बता दें कि टक्कर लगने के बाद वाहन में आग लग गई हादसे के वक्त वाहन में 15 लोग सवार थे।वाहन में आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई । बताते चलें कि ड्राइवर तथा आसपास मौजूद लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बाल्टियों से पानी डालकर तुरंत आग को बुझा दिया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
यह भी पढ़िए:Dehradun teacher bike accident : भीषण सड़क हादसे में शिक्षक की चली गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के यात्रियों का वाहन बदरीनाथ दर्शन से ऋषिकेश की ओर वापस आ रहा था ।वाहन में करीब 15 लोग सवार थे। बता दें कि जैस ही वाहन ज्योर्तिमठ में गढ़वाल स्काउट के पास पहुंचा तो उसके आगे चल रहे वाहन चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए जिससे पीछे चल रहे वाहन का चालक ब्रेक नहीं लगा पाया और उसका वाहन आगे के वाहन से भीड़ गया।टक्कर लगने के बाद पिछले वाहन के अगले हिस्से में आग लग गई। गनीमत यह रही कि समय रहते वाहन चालक तथा आसपास मौजूद लोगों ने पानी से आग पर तुरंत काबू पा लिया जिससे वाहन सवार लोगों की जान बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया।
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड रोडवेज: नशे में धुत कंडक्टर सवारियों के बीच लुढ़ककर बेहोश वीडियो वायरल