Deepak parihar Indian AirForce: खोली गांव के दीपक परिहार ने बढ़ाया राज्य का मान, बने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर, परिवार में हर्षोल्लास का माहौल…
भारतीय सेना में शामिल होकर देशसेवा करने को हमेशा लालायित रहने वाले राज्य के बहादुर एवं वीर सपूतों ने अनेकों बार अपने शौर्य का परिचय देकर समूचे देश प्रदेश को गौरवान्वित किया है। पीढ़ियों से चली आ रही इस सैन्य परम्परा का निर्वहन वर्तमान में राज्य के युवा भी कर रहे हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय वायुसेना में अफसर बन गए हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के खोली, हाल मोटासेमल गांव के रहने वाले दीपक परिहार की, जो हैदराबाद की इंडियन एयरफोर्स अकादमी प्रशिक्षण प्राप्त कर बतौर फ्लाइंग ऑफिसर भारतीय वायुसेना में शामिल हो गए हैं। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Deepak parihar Indian AirForce)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: खोली गांव के दीपक बनेंगे वायुसेना में पायलट, सीडीएस में हुआ चयन
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के खोली, हाल मोटासेमल गांव निवासी दीपक परिहार भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गए हैं। बता दें कि सीडीएस की परीक्षा में चयनित होने के पश्चात उन्होंने प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद की इंडियन एयरफोर्स अकादमी में प्रवेश लिया था। जहां बीते आठ जुलाई को आयोजित हुई पासिंग आउट परेड के दौरान उनकी माता नीमा देवी व पिता रंजीत सिंह परिहार ने खुद अपनी मौजूदगी में दीपक को वायुसेना को समर्पित किया। बताते चलें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले दीपक ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा महर्षि विद्या मंदिर बिलौना से प्राप्त की है। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल जालंधर से उत्तीर्ण की है। इतना ही नहीं उन्होंने बीई की डिग्री हासिल करने के उपरांत इंडियन आयल में एक वर्ष नौकरी भी की है। तीन पीढ़ियों से देश सेवा कर रही दीपक के पिता जहां भारतीय सेना में सूबेदार मेजर है वहीं उनके दादा भी सेना में रहे हैं।
(Deepak parihar Indian AirForce)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सेमलखलिया गांव के भरत बनेंगे वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर, देश में हासिल की 9वीं रैंक