Dehradun Car Accident News : दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, 2 लोगों ने तोड़ा दम , परिजनों मे मचा कोहराम.. Dehradun Car Accident News : उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसों का तांडव लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने से हादसे की खबरें सामने आ रही है जिनकी वजह चाहें जो कुछ भी हो लेकिन इन हादसों में अभी तक कई सारे लोगो की ज़िंदगियां मौत के घाट उतर चुकी है । ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते दो लोगों ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े : Dehradun car Accident today: देहरादून ONGC चौक पर डिवाइडर से टकराकर कार दुर्घटनाग्रस्त
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के चकराता के लेवरा गांव के निवासी 28 वर्षीय गजेंद्र पुत्र तुलसी, 29 वर्षीय शेरू पुत्र नैणू, 32 वर्षीय प्रकाश पुत्र टोलू, 33 वर्षीय गुड्डू पुत्र नंदिया आज शनिवार की सुबह करीब 6 बजे ऑल्टो कार में सवार होकर बुधेर मोटर मार्ग से बुधेर की तरफ किसी काम से जा रहे थे। तभी जैसे ही उनका वाहन विकासनगर चकराता तहसील के बुधेर मोटर मार्ग पर द्वार डांडा के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर 900 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिसके चलते चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस प्रशासन की टीम ने चारों घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें चकराता के सरकारी अस्पताल भेजा जहाँ पर प्रकाश और गुड्डू ने दम तोड़ दिया। जबकि गजेंद्र और शेरु का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस हादसे के बाद से मृतको के परिजनो को गहरा सदमा लगा है। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस द्वारा हादसे के विषय मे अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।