Dehradun Car Accident News : होली से पहले बुझ गए चार घरों के चिराग, तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 4 लोगों की गई जिंदगी…. Dehradun Car Accident News: उत्तराखंड के देहरादून में होली से पहले एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसने पूरे प्रदेश को दहला कर रख दिया है। दरअसल बीते बुधवार की देर रात चंडीगढ़ नंबर की बेकाबू मर्सिडीज़ कार ने फुटपाथ पर चल रहे चार मजदूरों को रौंद दिया जिसके चलते उनकी मौत हो गई। इस हादसे को अंजाम देने के बाद कार की रफ्तार यही नहीं थमी बल्कि उसने स्कूटी पर बैठे दो युवकों को भी रौंदा। जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की देर रात मूल रूप से उत्तरप्रदेश के रहने वाले व वर्तमान में राजधानी देहरादून के कांठ बंगला बस्ती के निवासी चार मजदूर रात को अपना काम निपटाकर अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी वे जैसे ही राजपुर और साई मंदिर के बीच पहुँचे तो चंडीगढ़ नंबर की तेज रफ्तार मर्सिडीज़ कार ने फुटपाथ पर चढ़कर चारों को रौंद दिया। ये हादसा यही नहीं थमा बल्कि मर्सिडीज़ के कार चालक ने कुछ दूरी पर खड़े एक स्कूटर को भी जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते स्कूटी पर बैठे दो युवक भी घायल हो गए। वहीं इस हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके पर फरार हो गया। ये हादसा इतना भयावह था कि इसे देखकर राह चल रहे लोगों के होश उड़ गए वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो उन्होंने तुरंत 4 शवो को कब्जे मे लेकर दो घायलो को अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। पुलिस द्वारा मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। वहीं हादसे को अंजाम देने वाले कार चालक की तलाश लगातार जारी है जिसके लिए लगातार CCTV फुटेज़ खंगाले जा रहे है । जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए चारों मजदूर शिवम नाम के ठेकेदार के साथ मजदूरी और मिस्त्री का काम करते थे। जबकि हादसे में घायल हुए दो युवकों में से एक युवक उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के अजीजपुर गांव का निवासी धनीराम पुत्र राजकुमार और दूसरा बिहार के मोहम्मद शाकिब पुत्र मोहम्मद जाहीर है जो राजधानी देहरादून में रोजगार करते हैं। धनीराम सब्जी बेचकर अपना घर चलाते हैं जबकि शाकिब हॉस्पिटल में कर्मचारी है । हादसे के दौरान दोनों घायल स्कूटी पर बैठकर कुछ बातचीत कर रहे थे इतने मे ही काले रंग की मर्सिडीज़ ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।
मृतको की पहचान 1- मंशाराम पुत्र रामबहादुर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबा बाजार, जिला अयोध्या, उत्तर प्रदेश, उम्र 30 वर्ष
2- रंजीत, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबा बाजार, जिला अयोध्या, उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष
3- बलकरण पुत्र नौमीलाल, निवासी जगजीतपुर, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष
4- दुर्गेश, निवासी गोरिया रुदौली, जिला फैजाबाद, उत्तर प्रदेश