dehradun harrawala railway station : देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन को टर्मिनल के रूप में किया जा रहा विकसित, अब नही लगाने होंगे हरिद्वार के चक्कर……….
dehradun harrawala railway station: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन को अब एक टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है जिसके विकास से अब देहरादून वासियों को ट्रेन पकड़ने के लिए हरिद्वार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल यह स्टेशन देहरादून के करीब होने के कारण यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगा जिससे उन्हें लंबे रास्ते की यात्रा से बचने का मौका मिलेगा। हर्रावाला स्टेशन पर नई सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है जिससे यहां से ट्रेनों की आवाजाही आसान हो सकेगी यह कदम देहरादून वासियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होने वाली है।
यह भी पढ़ें- Karnaprayag railway station: कर्णप्रयाग रेलवे स्टेशन होगा विस्तारित अब बनेंगे 26 ट्रैक
dehradun harrawala railway station news बता दें राजधानी देहरादून से सट्टे हर्रावाला रेलवे स्टेशन मे 24 कोच की ट्रेन लाने को लेकर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है जिसके तहत अब आने वाले समय में हरिद्वार आने वाली ट्रेन हर्रावाला तक आएंगी जिसके चलते देहरादून वासियों को रेल यातायात के अधिक विकल्प मिलेंगे इसके साथ ही उन्हें अब हरिद्वार की दौड़ भी नहीं लगानी पड़ेगी। दरअसल इन दिनों अमृत स्टेशन योजना के तहत 16 करोड रुपए से नया भवन और प्लेटफार्म का चौड़ीकरण किया जा रहा है जिसके बाद यहां पर ट्रैक बढ़ाए जाएंगे और ट्रेन की धुलाई के लिए वॉशिंग लाइन का निर्माण किया जाएगा। बताते चले देहरादून रेलवे स्टेशन से रोजाना 15,000 से अधिक यात्री यात्रा करते हैं जहां से प्रतिदिन 15 ट्रेनें दिल्ली, अमृतसर, हावड़ा, प्रयागराज, लखनऊ, कोटा समेत विभिन्न शहरों के लिए आवागमन करती हैं। जिनकी संख्या कम होने के कारण कई यात्रियों को सीट नहीं मिल पाती है और उन्हें हरिद्वार से ट्रेन पकड़नी पड़ती है जबकि ऊंचाई पर और स्थान कम होने के कारण देहरादून रेलवे स्टेशन में 24 कोच की ट्रेन आ नहीं सकती जिसके कारण रेलवे ट्रेनों में कोच भी नहीं बढ़ाए जा सके है । वर्तमान में देहरादून तक 16 कोच की ट्रेन आती है ऐसे में उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल हर्रावाला रेलवे स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विकसित कर रहा है।
यह भी पढ़ें- अमृत भारत योजना के तहत संवरेगा टनकपुर रेलवे स्टेशन, अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
harrawala railway station news dehradun दरअसल अभी हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर रोजाना 30 ट्रेनों का आवागमन होता है जिसमें लंबे रूट की ऊना-हिमाचल एक्सप्रेस, पुणे जाने वाली कलिंगा एक्सप्रेस, जम्मू जाने वाली हेमकुंट एक्सप्रेस, उज्जैन के लिए लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस, पुणे जाने वाली हुबली एक्सप्रेस के अलावा तिरुअंतपुरम एक्सप्रेस, बाड़मेर एक्सप्रेस व बांद्रा एक्सप्रेस शामिल हैं। हर्रावाला रेलवे स्टेशन विकसित होने के बाद इन ट्रेनों का फेरा हरिद्वार से बढ़ाकर हर्रावाला तक किया जाना है। इससे दूनवासी भी आसानी से इन ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। आपको जानकारी देते चलें वर्ष 2023 के सितंबर महीने में अमृत रेलवे स्टेशन योजना के तहत हर्रावाला रेलवे स्टेशन नया भवन बनाने और प्लेटफॉर्म चौड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ था लेकिन जमीन के नीचे बड़ी मात्रा में केवल होने से खुदाई में लंबा समय लग गया और अब नए भवन के लिए पिलर खड़े हो गए हैं तथा दीवार की चिनाई की जा रही है जिसमें भवन में सर्कुलेटिंग एरिया, तकनीकी कार्यों के लिए कमरे, कार्यालय, टिकट घर, ग्रीन बेल्ट, प्रतीक्षालय आदि होंगे। वहीं हर्रा वाला मे अभी एक रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म है जबकि यहां पर दो अन्य प्लेटफार्म बनाने यार्ड रि मॉडलिंग करने और वाशिंग लाइन बनाने के लिए 170 करोड रुपए का प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को प्रस्तुत किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि वर्ष 2026 तक रेलवे बोर्ड से इसकी स्वीकृति मिल जाएगी और निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके निर्माण से दून वासियों को राहत मिलेगी ।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना: मलेथा से रानीहाट के बीच 4 km लम्बी सुरंग हुई आरपार