Connect with us
Dehradun Lucknow Vande bharat Express

उत्तराखण्ड

Dehradun Lucknow Vande bharat Express: देहरादून से लखनऊ के बीच 26 मार्च से शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Dehradun Lucknow Vande bharat Express: 26 मार्च से होगा लखनऊ देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन

Dehradun Lucknow Vande bharat Express: उत्तराखण्ड वासियों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां… भारतीय रेलवे, नवाबों के शहर के लिए देहरादून से आगामी 26 मार्च से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने जा रहा है। इस संबंध में मुरादाबाद मंडल की ओर से बताया गया है कि होली के तुरंत बाद यानी 26 मार्च 2024 से देहरादून और लखनऊ के बीच वन्दे भारत एक्सप्रेस की सेवा शुरू हो जाएगी। यह ट्रेन सोमवार को छोड़कर सप्ताह के छः दिन संचालित की जाएगी।
यह भी पढ़िए: खुशखबरी: उत्तराखंड रोडवेज में इन लोगों को मिलेगी मुफ्त बस सेवा

इस संबंध में मुरादाबाद मंडल द्वारा तय की गई समय सारिणी के मुताबिक लखनऊ से वन्दे भारत ट्रेन सुबह 5:15 पर देहरादून के रवाना होगी और दोपहर 13:15 पर देहरादून पहुंचेगी। देहरादून से वन्दे भारत एक्सप्रेस उसी दोपहर 14:25 से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी और रात 22:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। बता दें कि यह वन्दे भारत ट्रेन देहरादून से लखनऊ तक 590 किलोमीटर की यात्रा महज 8 घंटे में पूरी करेगी। अपने सफर में यह ट्रेन केवल चार जगह, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली और आलमनगर में रूकेगी। बात किराए की करें तो रेलवे की ओर से चेयर कार का किराया 1480 रूपए जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2715 रूपए निर्धारित किया गया है।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!