Dehradun traffic plan news: मंगलवार को देहरादून में जगह-जगह डाइवर्ट किया जाएगा ट्रेफिक, नया रूट प्लान देखकर ही निकलें घरों से…
देहरादून वासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां… यदि आप भी मंगलवार को देहरादून की सड़कों से गुजरने की सोच रहे हैं तो यह जरूरी खबर आपके लिए ही है। दरअसल, मंगलवार को देहरादून शहर में निकाली जाने वाली टपकेशवर महाराज की शोभायात्रा को देखते हुए देहरादून यातायात पुलिस ने नया ट्रेफिक रूट प्लान जारी कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आम जनमानस से नया ट्रेफिक रूट प्लान देखने के बाद ही घरों से निकलने की अपील की है। बता दें कि मंगलवार को टपकेश्वर महादेव की यह शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारपुर चौक, झंडा बाजार, पलटन बाजार, चकराता रोड, कैंट रोड होते हुए टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी।
(Dehradun traffic plan news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: फिर खुली आल वेदर रोड की पोल, 24 घंटे से बंद है एनएच, सैकड़ों वाहन फंसे
आइए जानते हैं देहरादून यातायात पुलिस द्वारा जारी नए ट्रेफिक रूट प्लान के बारे में, मंगलवार को सभी को करना होगा इसी ट्रेफिक प्लान का प्रयोग:-
1) शोभायात्रा के शिवाजी धर्मशाला से निकलने पर आईएसबीटी की ओर से आने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों को निरंजनपुर मंडी से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
2) लाल पुल, भंडारी भाग, बल्लीवाला एवं लक्ष्मण चौक से भी वाहनों को डाइवर्ट किया जाएगा।
3) चकराता रोड में सड़क के एक ओर ही यातायात व्यवस्था संचालित की जाएगी। इसी ओर से आने जाने दोनों वाहनों की आवाजाही होगी।
4) प्रथमतया सभी भारी वाहन घंटाघर से दिलाराम की ओर डायवर्ट किए जाएगा परंतु ट्रेफिक का दबाव बढ़ने पर छोटे वाहनों भी इसी डाइवर्ट रूट से संचालित होंगे।
5) शोभायात्रा के पोस्ट ऑफिस तिराहा पहुंचने पर वाटिका तिराहा से भी वाहनों को डाइवर्ट किया जाएगा।
(Dehradun traffic plan news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सेना भर्ती रैली के लिए युवा हो जाए तैयार, जारी हुआ इन जिलों का शेड्यूल, अभी देखें