Dehradun to gorakhpur train: देहरादून से गोरखपुर के लिए संचालित होगी समर स्पेशल ट्रेन यात्रियों को होगी सहूलियत
Dehradun to gorakhpur train : गर्मियों का मौसम आते ही पर्यटक पहाड़ी क्षेत्र की और रुख करते हैं ऐसे में गोरखपुर से उत्तराखंड आने वाली यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है जी हां ग्रीष्मकालीन सीजन शुरू होते ही यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए में रेलवे ने देहरादून से गोरखपुर, हावड़ा व मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि देहरादून से गोरखपुर के लिए इस स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन 23 अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह में एक दिन होगा। गाड़ी संख्या 04310 देहरादून-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को देहरादून से सुबह 11.00 बजे चलेगी इसके बाद 12.35 बजे हरिद्वार 15.30 बजे मुरादाबाद 17.05 बजे बरेली से 18.32 बजे शाहजहाँपुर 20.45 बजे सीतापुर 23.12 बजे गोंडा 00.22 बजे बस्ती से छूटकर 01.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
यह भी पढ़िए:Lalkuan Rajkot train schedule: लालकुआं से राजकोट गुजरात के लिए 22 अप्रैल से शुरू होगी ट्रेन
वहीं वापसी में ट्रेन 04309 गोरखपुर-देहरादून ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से दोपहर 14.55 बजे चलेगी 15.57 बजे बस्ती 17.30 बजे गोंडा 20.50 बजे सीतापुर 23.22 बजे शाहजहाँपुर 00.27 बजे बरेली 02.20 बजे मुरादाबाद तथा 05.30 बजे हरिद्वार से छूटकर 08.30 बजे देहरादून पहुंचेगी। बताते चलें कि इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 11, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच उपलब्ध होंगे।