Dehradun to Prayagraj Flight Schedule: राजधानी देहरादून से प्रयागराज के लिए आगामी 12 जनवरी को एयरलाइंस एयर से सीधी उड़ान भरेगा विमान, यात्रियों की बढ़ेगी सहूलियत…
Dehradun to Prayagraj Flight Schedule: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से प्रयागराज के बीच आगामी 12 जनवरी से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है जिसकी सीधी उड़ान से यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा होगी इतना ही नहीं बल्कि देहरादून से प्रयागराज का सफर आसान होगा। एयरलाइन्स एयर द्वारा यह सेवा उपलब्ध कराई जा रही है जो यात्रा के समय को कम करने में मदद करेगी। इस हवाई सेवा के चलते उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा जिससे दोनों राज्यों के व्यापारिक और पर्यटन संबंधों को भी लाभ होगा।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: टनकपुर से चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन का फायदा उठा सकते हैं मार्च महीने तक
बता दें राजधानी देहरादून से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के बीच एयरलाइंस एयर द्वारा आगामी 12 जनवरी से सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है जिसके चलते देहरादून ऋषिकेश, हरिद्वार, गढ़वाल और अन्य जिलों के श्रद्धालुओं को फ्लाइट से सफर कर प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने का सुनहरा मौका मिलने वाला है। इतना ही नहीं बल्कि यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत होने वाली है। बताया जा रहा है कि एयरलाइंस एयर का विमान राजधानी देहरादून एयरपोर्ट से श्रद्धालुओं को लेकर शाम के 4:25 बजे प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगा। जो करीब 2 घंटे की उड़ान के बाद शाम के 6 :20 बजे प्रयागराज में उतरेगा। जबकि एयरलाइंस की यह उड़ान प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर शाम के 6:50 बजे उड़ान भर कर करीब 2 घंटे बाद 8:45 पर देहरादून एयरपोर्ट पर उतरेगी। बताते चलें प्रयागराज की यह उड़ान सप्ताह में सिर्फ दो दिन यानी रविवार और मंगलवार को संचालित की जाएगी। इतना ही नही बल्कि कंपनी अपनी 72 सीटर विमान से इस हवाई रूट पर सेवाएं शुरू करेगी जिसके लिए तैयारी पुरी की जा रही है वही ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।