Delhi Saharanpur Highway: दिल्ली से देहरादून पहुंचना होगा आसान, रेड लाइट फ्री बनाया जा रहा है दिल्ली सहारनपुर हाइवे…
राज्य के साथ ही समूचे देश में सड़क सेवाएं अब पहले से बेहतर हो रही है। खासतौर पर नेशनल हाईवे को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इसी क्रम में अब सहारनपुर दिल्ली हाईवे को रेड लाइट फ्री बनाया जा रहा है। बताया गया है कि इससे जहां दिल्ली से देहरादून का सफर पहले से ज्यादा सुगम और सुलभ हो जाएगा वहीं इस हाईवे से लोग बिना रुके दिल्ली से सहारनपुर और देहरादून तक पहुंच सकेंगे। इसके लिए एनएचएआई ने हाईवे पर अक्षरधाम मंदिर के पास एनएच-नौ से लोनी तक चार स्थानों पर अंडरपास बनाने की योजना बनाई है। इसके अतिरिक्त अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास रेल लाइन के ऊपर बने ब्रिज के समानांतर दो लेन का दूसरा ब्रिज भी बनाया जाना है, जिसका काम भी एनएचएआई ने शुरू कर दिया है।
(Delhi Saharanpur Highway)
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से देहरादून का सफर आसान बनाने के लिए एनएचएआई ने इन दिनों दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर निर्माण कार्य शुरू कर रखा है। बताया गया है कि चार हिस्सों में चल रहे इस हाइवे के अंतर्गत जहां बागपत से सहारनपुर तक का काम दो हिस्सों में और अक्षरधाम से ईपीई खेकड़ा तक का काम दो हिस्सों में किया जा रहा है। इस संबंध में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार का कहना है कि हाइवे पर सबसे बड़े अवरोधक लाल बत्ती को हटाएं जाने की योजना भी प्रस्तावित है। जिसके लिए दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की परियोजना के तहत अंडरपास बनाया जाएगा। जिसके बाद लोग बिना रुके इसके ऊपर से निकल जाएंगे। हाईवे पर लोगों की सुरक्षा के लिए ऑटोमैटिक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (एटीएमएस) लगाया जाएगा, जिससे हाइवे पर दौड़ने वाले सभी वाहन हर समय कैमरे की नजरों में रहेंगे।
(Delhi Saharanpur Highway)