Devkhadi drain haldwani news : हल्द्वानी में बारिश का कहर जारी फिर उफान पर आया देवखड़ी नाला, नाव की तरह बहने लगी कारें….
Devkhadi drain haldwani news : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बारिश का कहर जारी है जिसके चलते देवखड़ी नाला एक बार फिर से उफान पर आ गया है जो लोगों के लिए दिन प्रतिदिन मुसीबत बनता जा रहा है। अभी बीते कुछ दिन पहले ही देवखड़ी नाले के उफान में आने के कारण एक बाइक सवार युवक पानी के तेज बहाव गया था जिसका शव करीब चार दिन बाद पुलिस को बरामद हुआ। वहीं आज एक बार फिर से सुबह-सुबह हुई मूसलाधार बारिश की वजह से नाले में दो कारें बहते- बहते बची है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में तेज गति पकड़ेगा मानसून, 12 जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी
Haldwani News Today बता दें आज बुधवार को हल्द्वानी में सुबह हुई बारिश के कारण काठगोदाम क्षेत्र में बहने वाला देवखड़ी नाला उफान पर आ गया जिसके चलते दो कारें पानी के तेज बहाव में नाव की तरह बहने लगी लेकिन गनीमत रही की प्रशासन द्वारा हाल ही में लगाए बैरागेटिंग में कार फंस गई जिसके कारण आनन – फ़ानन मे कार में बैठे ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई वहीं दूसरी कार में सवारी बैठी थी जो तत्काल कार से उतर गई। यदि नाले के पास बैरकेडिंग नहीं लगी होती तो दोनों कार नाले में बह जाती। बारिश के दौरान प्रशासन बार-बार लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत देता आ रहा है साथ ही उफान पर आए नदी नालों के पास जाने से भी सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है।