Devprayag Car accident : देवप्रयाग में हेमकुंड साहिब से आ रहे पंजाब के तीर्थ यात्रियों की कार खाई में गिरकर हुई दुर्घटना का शिकार, चार लोग घायल…..
Devprayag Car accident उत्तराखंड मे एक के बाद एक हादसे लगातार घटित हो रहे है। दरअसल प्रदेश मे अन्य राज्यों के यात्री अपने निजी वाहन से यात्रा करना सुविधाजनक मानते है जिसके चलते वे अपनी कार से पहाड़ों की ओर रुख करने लगते है लेकिन लम्बी यात्रा के दौरान उनके वाहन मे पहाड़ी इलाकों मे कुछ ना कुछ तकनीकी खराबी आती रहती है जिसके चलते अक्सर हादसे हो जाते हैं। ऐसे ही एक हादसे की खबर देवप्रयाग के ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 से सामने आ रही है जहाँ पर पंजाब के यात्रियों की कार अचानक से खराब हो गई उन्होंने कार के लिए क्रेन मंगवाई लेकिन क्रेन का ब्रेक फेल हो गया जिसके कारण क्रेन खाई में गिर गई और कार पहाड़ी पर अटक गई जिसमें चार लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के तीर्थयात्रियों की स्विफ्ट कार संख्या PB65U8577 हेमकुंड साहिब के दर्शन करने के बाद आज गुरुवार को ऋषिकेश की तरफ जा रहे थे जैसे ही उनकी कार टिहरी जिले के ऋषिकेश स्थित तोता घाटी के पास पहुँची तो अचानक खराब हो गई जिसके चलते कार को टो करने के लिए टोइंग क्रेन को बुलाया गया लेकिन कार को टो करते हुए क्रेन का ब्रेक फेल हो गया जिससे क्रेन और कार गहरी खाई मे गिर गए। स्थानीय लोगों द्वारा देवप्रयाग पुलिस को सूचना दी गई की कोडियाला से आगे टिहरी जिले के देवप्रयाग साकनीधार के पास एक कार और क्रेन खाई मे गिर गई है जिसमें चार लोग है। सूचना मिलते ही देवप्रयाग पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
स्विफ्ट कार लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी और एक पहाड़ी पर अटकी हुई थी जो कभी भी नीचे गिर सकती थी एसडीआरएफ की टीम ने सबसे पहले स्विफ्ट में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर खाई मे फंसे स्विफ्ट कार से दो घायलों को बाहर निकालकर प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें तुरंत देवप्रयाग स्थित नजदीकी अस्पताल भेजा गया। इसके बाद 150 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर क्रेन में फंसे दो व्यक्तियों को बाहर निकाला गया जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था जिसे रोप रेस्क्यू के माध्यम से स्ट्रेचर के साथ ऊपर लाया गया और प्राथमिक चिकित्सा देकर तुरंत अस्पताल भेजा गया। डॉक्टर के मुताबिक सभी की हालत नाजुक बनी हुई है जिसके कारण जल्द ही उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
घायलों की सूची
० परविंदर सिंह पुत्र केशर सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी, मोहाली, पंजाब
० गुज्जर सिंह पुत्र गुरुवचन सिंह, निवासी, मोहाली, पंजाब
० सोनू पुत्र प्रीतम सिंह, उम्र 31 वर्ष निवासी, श्रीकोट, पौड़ी
० संजय पुत्र प्रीतम सिंह, उम्र 32 वर्ष निवासी, श्रीकोट, पौड़ी