Devprayag Thar Accident Tehri : 300 मीटर गहरी खाई में गिरा थार वाहन, कई लोगों के लापता होने की सूचना.. Devprayag Thar Accident Tehri Garhwal: उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र के श्रीनगर गढ़वाल स्थित बगवान के पास आज शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। दरअसल चमोली जिले के गोचर से देहरादून के ऋषिकेश की ओर जा रहा थार वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें चार-पांच लोगों के लापता होने की सूचना है जिनकी तलाशी के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। हादसे की वजह क्या थी अभी इसकी कुछ जानकारी नहीं मिली है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार की सुबह चमोली जिले के गोचर से ऋषिकेश की ओर जा रहा थार वाहन टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र के ( श्रीनगर) बगवान के पास अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर सीधा अलकनंदा नदी में समा गया जिसके चलते थार मे सवार लोगो की चीख पुकार मच गई। तभी आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन और SDRF को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम व एसडीआरएफ की टीम द्वारा घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया जिसमे एक महिला का सफल रेसक्यू कर लिया गया है जिसे नजदीकी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि चार-पांच लोगों की लापता होने की सूचना है हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है मगर पुलिस प्रशासन व sdrf द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। राहत बचाव कार्य में काफी मुश्किलें सामने आ रही है क्योंकि खाई काफी गहरी और दुर्गम है वहीं आज सुबह से मौसम खराब है जो रेसक्यू में बाधा बन रहा है।