Uttarakhand Roadways Bus Dhaba: उत्तराखण्ड रोडवेज प्रबंधन ने ढाबों तथा रेस्टोरेंटो को किया अधिकृत, लिया जाएगा शुल्क, रोडवेज की आय में होगी बढ़ोतरी…
उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों के ठहरने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से ढाबों तथा रेस्टोरेंटो को अधिकृत किया गया है। बता दें कि परिवहन निगम की ओर से प्रत्येक बस के ठहरने पर ढाबा एंव रेस्टोरेंट संचालकों से 355 रुपये शुल्क लिया जाएगा। परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने इस विषय में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों के निर्देशानुसार रुड़की डिपो, ग्रामीण डिपो, पर्वतीय और श्रीनगर डिपो से दिल्ली जाने वाली बसों के ठहरने के लिए खतौली मुजफ्फनगर स्थित स्वामी क्वालिटी कैफे को तीन महीने के लिए अधिकृत कर लिया गया है। वही रेस्टोरेंट संचालक की ओर से यात्रियों को गुणवत्ता युक्त खाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। संचालक को प्रति ट्रिप पर प्रत्येक बस का 355 रुपये तक भुगतान कंडक्टर को करना अनिवार्य होगा।
(Uttarakhand Roadways Bus Dhaba)
उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा रोडवेज बस ड्राईवर व कंडक्टर को अनिवार्य रूप से बसो को अधिकृत रेस्टोरेंटो तथा ढाबो पर रोकने के निर्देश दिए है। यदि बस ड्राईवर व कंडक्टर द्वारा निर्देशों का उल्लंघन करके बसो को अन्य ढाबो पर रोका जाता है तो उन्हे एक हजार रुपये जुर्माना देना होगा। रेस्टोरेंट संचालक द्वारा बस के आने-जाने का समय रजिस्टर मे लिखना होगा।
(Uttarakhand Roadways Bus Dhaba)