Dhari Devi Wedding Destination: मां धारी देवी का आशीर्वाद लेकर वैवाहिक बंधन में बंधेंगे नव दम्पति, अब धारी देवी मंदिर भी बनेगा उत्तराखण्ड का सबसे लोकप्रिय वेडिंग डेस्टिनेशन….
Dhari Devi Wedding Destination: उत्तराखण्ड की हसीन वादियां हमेशा से ही देश विदेश के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रही है। अब राज्य एवं केंद्र सरकार की अभिनव पहल से उत्तराखंड के कई स्थानों को देश का सबसे लोकप्रिय वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित विकसित किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य में स्थित सुप्रसिद्ध धारी देवी मंदिर को भी बड़ा वेडिंग डेस्टिनेशन बनाया जा रहा है। आपको बता दें कि धारी देवी मंदिर उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल से लगभग 15 किलोमीटर आगे कलियासौड़ नामक स्थान पर स्थित है। यह अलकनंदा नदी के किनारे पर बसा हुआ एक प्राचीन मंदिर है। भगवती दुर्गा के काली रूप को समर्पित यह मंदिर द्वापरयुग से इस जगह पर स्थित है और चमत्कारिक घटनाओं से भरा हुआ है।
यह भी पढ़ें- त्रियुगीनारायण मंदिर में क्या है ऐसा विशेष की मुकेश अंबानी ने यहाँ अपने बेटे की विवाह करने की इच्छा जताई
आपको बता दें कि अब इस मंदिर को वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित किया जा रहा है। मंदिर में शादी करने के इच्छुक लोग मां धारी देवी का आशीर्वाद लेकर शादी के पवित्र बंधन में बंध सकेंगे। बताते चलें कि इससे पहले भी कई देसी-विदेशी जोड़े मां धारी देवी का आशीर्वाद लेकर शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इसी कारण मां धारी देवी मंदिर परिसर को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू की गई है। मंदिर परिसर क्षेत्र में विवाह संपन्न कराने हेतु एक हॉल का निर्माण भी किया जा रहा है। जहां पर पारम्परिक हिंदू रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand best wedding destination: उत्तराखंड में ये हैं शादी के खास जगह..
इतना ही नहीं यहां मंदिर समिति द्वारा विवाह के लिए संपूर्ण व्यवस्था भी की गई है जिसमें भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था तथा विवाह के लिए इस्तेमाल होने वाली पूजा सामग्री और अन्य चीजें शामिल हैं। बता दें कि धारी देवी मंदिर के वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित होने के बाद से छोटे व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा। धारी देवी मंदिर के मुख्य पुजारी लक्ष्मी प्रसाद पांडे का कहना है कि मंदिर को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। धारी देवी मंदिर में अभी से लोग शादी करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं।