Dheeraj Kunwar UPSC Result: चमोली के धीरज ने उत्तीर्ण की यूपीएससी परीक्षा
Dheeraj Kunwar UPSC Result गौरतलब हो की संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परीक्षा परिणाम बीते मंगलवार अप्रैल को घोषित किया है। जिसमें उत्तराखंड के युवाओं ने एक बार फिर से अपना परचम लहरा दिया है। उत्तराखंड के होनहार युवा आए दिन किसी ना किसी परीक्षा में अपना उचित स्थान प्राप्त करते आए हैं। ऐसे ही उत्तराखंड के एक युवा ने देश की सर्वोच्च परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग मे 559 रैंक हासिल कर यह परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है| जी हां हम बात कर रहे है मूल रूप से उत्तराखंड के चमोली जिले के दूरस्थ गांव नीति घाटी के धीरज सिंह कुँवर की जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है। आपको बता दे धीरज का जन्म 24 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर में हुआ था । बचपन से ही धीरज की पढ़ने लिखने मे बहुत रुचि रही है और वह हमेशा से पढ़ाई लिखाई में अव्वल रहे हैं| आपको बताते चले की धीरज के पिताजी प्रोफेसर धन सिंह कुंवर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य पद पर कार्यरत है और माता श्रीमती सावित्री देवी कुंवर गृहणी है।
यह भी पढ़िए:बधाई: उत्तराखंड पूर्व DGP अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग बनी IPS बढ़ाया प्रदेश का मान…
धीरज तीन भाई बहन है और धीरज अपने परिवार के सबसे छोटे सदस्य है । धीरज की प्रारंभिक शिक्षा चमोली जनपद के मुख्याल जोशीमठ से हुई है और हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा उन्होंने हल्द्वानी के St. Theresa स्कूल से उत्तीर्ण की है। धीरज ने एमबीबीएस की डिग्री नई दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली से हासिल की है और आज धीरज ने देश की सबसे उच्च परीक्षा में अपना स्थान प्राप्त किया है और साथ ही उन्होंने यह भी साबित कर लिया है, कि चाहे रास्ते में तमाम बाधाएं क्यों ना आ जाए अगर आपका लक्ष्य एक चीज के प्रति अटल होगा तो आप उन तमाम बाधाओं को पार कर अपना लक्ष्य एक दिन जरुर हासिल कर देंगे। धीरज की इतनी बड़ी उपलब्धि को देखकर समस्त नीती माणा घाटी के लोगों और चमोली के लोगों को धीरज पर गर्व है और समस्त लोगों मे खुशी की लहर है।