Uttarakhand roadways Noida Airport : नोएडा एयरपोर्ट से उत्तराखंड के लिए शुरू होगी सीधी बस सेवा, देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश हल्द्वानी समेत अन्य शहरों को जोड़ेंगी रोडवेज की बसें…..
Uttarakhand roadways Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट से उत्तराखंड के विभिन्न प्रमुख शहरों के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने जा रही है जिससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी इतना ही नहीं बल्कि रोडवेज की बसें देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश हल्द्वानी समेत अन्य शहरों को जोड़ेंगी इससे न केवल यात्रियों की यात्रा में आसानी होगी बल्कि उत्तराखंड जाने के लिए परिवहन की उपलब्धता भी बढ़ेगी । दरअसल यह सेवा उत्तराखंड और नोएडा के बीच बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी जिससे लोग यात्रा आसानी से कर सकेंगे वहीं उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटक स्थलों और शहरों तक यात्रियों की पहुंच और भी आसान हो पाएगी।
यह भी पढ़ें- फौज में भर्ती होने के जज्बे को लेकर नोएडा की सड़कों पर दौड़ने वाला कौन है उत्तराखंड का प्रदीप
Noida Airport to uttarakhand bus बता दें उत्तराखंड के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उत्तराखंड के प्रमुख शहरों के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है जिसके लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे कनेक्टिविटी के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ समझौता किया है। जिसके तहत राजधानी देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश हल्द्वानी समेत अन्य स्थानों तक बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के व्यवसायिक संचालन शुरू होने के साथ उत्तराखंड के लिए बस सेवा का शुभारंभ कर दिया जाएगा। इस बस सेवा के शुरू होने से लाखों यात्रियों की यात्रा अत्यधिक सुविधाजनक बन सकेगी वहीं अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी मिलने से उत्तराखंड के यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा।
यह भी पढ़ें- देहरादून एयरपोर्ट से भुवनेश्वर श्रीनगर के लिए शुरू हुई डायरेक्ट फ्लाइट जाने शेड्यूल किराया टाइमिंग
Noida Airport to uttarakhand roadways bus दरअसल वर्तमान में नोएडा एयरपोर्ट पहुंचने के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है वही मेट्रो नमो भारत परियोजना शुरू होने में कई वर्ष लग सकते हैं ऐसे में यात्रियों को एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी के लिए बसों के संचालन की योजना बनाई जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि दावा किया गया है कि एयरपोर्ट पर 150 किलोमीटर या इससे अधिक दायरे से यात्री विमान सेवा का लाभ पाने के लिए पहुंच सकेंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला चरण लगभग तैयार होने को है जिसमें पहले चरण में एक रनवे और एक टर्मिनल होगा जिससे हर साल 1.2 करोड़ यात्री यात्रा कर सकेंगे जबकि चौथे चरण तक यह संख्या बढ़कर 7 करोड़ हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- Good news उत्तराखंड: इस माह हेली सेवाओं से जुड़ने जा रहे हैं 5 शहर जल्द किराया होगा तय