Dehradun Bhubaneswar Srinagar flight : देहरादून एयरपोर्ट से एक ही फ्लाइट से जुड़े भुवनेश्वर और श्रीनगर, पहली बार विमान ने भरी उड़ान…..
Dehradun Bhubaneswar Srinagar flight: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून एयरपोर्ट से भुवनेश्वर और श्रीनगर के लिए पहली बार एक ही फ्लाइट ने उड़ान भरी है जो ऐतिहासिक पल माना जा रहा है क्योंकि इससे देहरादून के यात्रियों को इन दोनों शहरों के लिए सीधी कनेक्विटी मिली है । इस फ्लाइट के संचालन से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा और इसके साथ ही यात्रियों के लिए यात्रा की सुविधा आसान हो सकेगी। देहरादून एयरपोर्ट से भुवनेश्वर और श्रीनगर के लिए फ्लाइट के उड़ान भरने से व्यापारिक यात्रा में भी वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। बताते चलें यह फ्लाइट हफ्ते में 3 दिन संचालित की जाएगी। जिसका समय व किराया तय कर लिया गया है।
यह भी पढ़िए:खुशखबरी: बागेश्वर से द्वाराहाट के बीच शुरू हुई सीधी बस सेवा जानिए टाइम टेबल..
Dehradun Bhubaneswar flight schedule fare timing बता दें बीते गुरुवार को राजधानी देहरादून के एयरपोर्ट से भुवनेश्वर और श्रीनगर के बीच विमानन कंपनी इंडिगो के विमान ने पहली उड़ान भरी ली है । जिस पर एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि देहरादून से पहली बार भुवनेश्वर और श्रीनगर के लिए उड़ान शुरू की गई है जिससे दोनों शहर देहरादून से सीधी उड़ान के लिए जुड़ गए हैं। दरअसल इस 186 सीटर विमान मे सुबह 9:59 बजे भुवनेश्वर से कुल 180 यात्री देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे जबकि देहरादून एयरपोर्ट से यह फ्लाइट सुबह 10:48 बजे 141 यात्रियों को लेकर श्रीनगर के लिए रवाना हुई जिसमे 141 मे से 49 यात्री ऐसे थे जो भुवनेश्वर से सीधे श्रीनगर के लिए आए थे जबकि शेष यात्री देहरादून से श्रीनगर के लिए रवाना हुए। श्रीनगर से वापस यह उड़ान 1:35 बजे 127 यात्रियों को लेकर देहरादून एयरपोर्ट पर उतरी। जबकि देहरादून से यह उड़ान 132 यात्रियों को लेकर दोपहर 2 : 13 पर भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई।