Uttarakhand Kathgodam Amritsar train: रेलवे ने दी मंजूरी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया रेल मंत्री और प्रधानमंत्री का आभार….
Uttarakhand Kathgodam Amritsar train
कुमाऊं मंडल से अमृतसर की यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… भारतीय रेलवे ने काठगोदाम से अमृतसर जंक्शन के लिए ट्रेन संचालन को हरी झंडी दे दी है। इस संबंध में रेल मंत्रालय द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर अमृतसर के लिए नई ट्रेन के प्रस्ताव को मंजूरी देने की जानकारी दी है। इस ट्रेन के संचालित होने से हल्द्वानी के साथ ही कुमाऊं मंडल के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी । इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें- देहरादून – दिल्ली चलने वाली वंदे भारत ट्रेन बुधवार को भी होगी संचालित देखिए अपडेट….
आपको बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विगत 2 दिसंबर 2023 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर काठगोदाम से अमृतसर के मध्य सीधी रेल सेवा के संचालन का अनुरोध किया था। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के अनुरोध पर रेल मंत्रालय ने उनके इस अनुर काठगोदाम-अमृतसर के मध्य ट्रेन संचालन को मंजूरी प्रदान की है। बताते चलें कि अभी तक काठगोदाम से अमृतसर के लिए किसी भी ट्रेन का सीधा संचालन नहीं होता था, जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अमृतसर जाने के लिए यात्रियों को मुरादाबाद से ट्रेन पकड़नी पड़ती थी। नई ट्रेन का संचालन होने से अब यात्रियों को इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। गौरतलब है कि उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से यात्री अमृतसर स्वर्ण मंदिर, बाघा बॉर्डर एवं लुधियाना की ओर सफर करते रहते हैं। उन्हें काठगोदाम से अमृतसर के लिए सीधी ट्रेन संचालित होने की लंबे समय से उम्मीद थी। अब जल्द ही काठगोदाम से अमृतसर के लिए संचालित होने जा रही इस समय सारिणी, भारतीय रेलवे द्वारा जारी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- रामनगर एक्सप्रेस ट्रेन के हफ्ते में 3 दिन संचालन की मांग को लेकर अजय भट्ट ने रेल मंत्री को लिखा पत्र