Diya Bora PITHORAGARH CBSE Topper: सैन्य परिवार से ताल्लुक रखती है दिया, कड़ी मेहनत से हासिल पाई सफलता, भविष्य में बनना चाहती है डॉक्टर….
बीते शुक्रवार को घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में उत्तराखण्ड के होनहार छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का परचम लहरा कर अपने क्षेत्र ही नहीं बल्कि राज्य का भी नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणामों में राज्य की बेटियों ने इस बार भी बाजी मारी है। आज हम आपको राज्य की एक ऐसी ही होनहार छात्रा से रूबरू कराने जा रहे हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं राज्य के पिथौरागढ़ जिले की दीया बोरा की जिसने सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 98% अंक हासिल करके जिले में टॉप किया है।
(Diya Bora PITHORAGARH CBSE TOPER)
यह भी पढ़ें- Meenakshi Nainital CBSE Result: पिता चलाते हैं नैनीताल में नाव, मां करती है घरों में काम, मीनाक्षी ने कड़ी मेहनत से बढ़ाया मान
बता दें कि दीया का परिवार मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट के जौरासी क्षेत्र का रहने वाला है तथा वर्तमान में पिथौरागढ़ के सरस्वती विहार कालोनी में रहता है। बताते चलें कि दीया के पिता भारतीय सेना में कार्यरत हैं तथा माता ग्रहणी हैं। दीया का कहना है कि स्कूल में पढ़ाई के साथ ही वह घर पर 5 से 6 घंटे सेल्फ स्टडी किया करती थी। आगे चलकर दीया डॉक्टर बनना चाहती है दीया अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देती है।
(Diya Bora PITHORAGARH CBSE TOPER)
यह भी पढ़ें- CBSE 12th Ragini Dasauni उत्तराखण्ड: रागिनी ने CBSE 12th बोर्ड में हासिल किए 99.4 अंक, बनना चाहती है IAS