Mayur Dixit DM Tehri Garhwal: पहली बार बीडीसी बैठक में प्रतिभाग करने बस से रवाना हुए टिहरी के डीएम सहित सभी अधिकारी, स्थानीय लोग कर रहे जमकर सराहना….
Mayur Dixit DM Tehri Garhwal
जहां एक ओर उच्च पदों पर पदस्थ होते ही अधिकारियों की धमक सातवें आसमान पर होती है वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी अधिकारी होते ही जिनका शालीनता पूर्ण व्यवहार लोगों का दिल जीत लेता है। आज हम आपको राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की ऐसी ही एक सराहनीय पहल से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसके लिए वहां की आम जनता उनकी तारीफ करते नहीं थक रही है। दरअसल यह पूरा मामला है शनिवार को आयोजित हुई भिलंगना ब्लॉक की बीडीसी बैठक का, जिसमें प्रतिभाग करने के लिए जिलाधिकारी अपने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बस में बैठकर घनसाली की ओर रवाना हुए। आपको बता दें कि क्षेत्र में बीडीसी की बैठकें तो इससे पहले भी कई बार हुई है लेकिन उस दौरान सरकारी अधिकारी अपने-अपने वाहनों से बैठक के लिए रवाना होते थे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की इस नायाब पहल की स्थानीय लोगों ने भी जमकर सराहना की है। उनका कहना है कि डीएम की इस पहल से सरकारी धन की मितव्ययता कम होगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: एक डाक्टर ऐसे भी मरीज को ऑपरेशन से पहले खुद किया रक्तदान बचाई जान
आपको बता दें कि जिला मुख्यालय नई टिहरी से घनसाली की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है। वहां आयोजित होने वाली भिलंगना ब्लाक की बीडीसी बैठक में सम्मिलित होने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से शनिवार को सभी विभागीय अधिकारी 32 सीटर बस में सवार होकर घनसाली के लिए रवाना हुए। बताते चलें कि टिहरी में ऐसा पहली बार हुआ है जब सभी सरकारी अधिकारी बीडीसी बैठक में शामिल होने के लिए एक साथ बस में रवाना हुए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड- एक डीएम साहब ऐसे भी फीस भरने को नहीं थे बिटियाँ के पास रूपए तो खुद एकाउंट में भेज दिए