उत्तराखंड: एक डाक्टर ऐसे भी मरीज को ऑपरेशन से पहले खुद किया रक्तदान बचाई जान
डॉक्टर को धरती पर भगवान के दूसरे रूप का दर्जा दिया जाता है क्योंकि डॉक्टर इंसान को बचाने की हर संभव कोशिश करने से पीछे नही हटते। ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है ,देहरादून मेडिकल कालेज अस्पताल के सीनियर रेजीडेंट डा. शशांक सिंह ने। बता दें कि शशांक सिंह ने रक्त के लिए परेशान घूम रहे मरीज के परिजनों की परेशानी को दूर कर दिया। बताते चलें कि शशांक ने स्वयं मरीज को रक्तदान किया इसके पश्चात मरीज की जांघ का ऑपरेशन भी किया। डॉ शशांक की इस कार्य के लिए काफी सराहना की जा रही है गौरतलब है कि बीते रोज देहरादून के रहने वाले अवधेश गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
अवधेश की छाती में गंभीर चोट आई थी। साथ ही बायें हाथ और जांघ की हड्डी ही दो जगह से टूट गई थी। इस कारण मरीज को तीन दिन तक आइसीयू में रखा गया। इसके पश्चात जांघ की हड्डी का आपरेशन होना था, लेकिन मरीज के शरीर में खून की कमी होने के कारण आपरेशन मे दिक्कत हो रही थी।मरीज की बेटी ने भी खून देने की कोशिश की, लेकिन किसी कारण वह खून नहीं दे पाई। अन्य जानने वालों से भी खून की व्यवस्था नहीं हो पाई । जब यह बात मरीज का उपचार कर रहे डा. शशांक सिंह को पता चली तो उन्होंने स्वयं मरीज को खून देने का निर्णय लिया।
