Connect with us
Uttarakhand news: DM Narendra Singh Bhandari gave the good news of road construction and CC in Champawat. DM Narendra Bhandari Champawat

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: DM नरेंद्र सिंह भंडारी ने चंपावत वासियों को दी बड़ी खुशखबरी

DM Narendra Bhandari Champawat: जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी ने खनिज फाउंडेशन न्यास निधि योजना के तहत लोक निर्माण विभाग को आवंटित की धनराशि, हो सकेगा सड़क एवं सीसी मार्ग का निर्माण और सुधारीकरण….

विभिन्न सरकारी विभागों में रायल्टी से प्राप्त जिला खनिज फाउंडेशन की धनराशि अब सरकार की आय बढ़ाने के साथ ही जिलों को संवारने का काम भी कर रही है। जिसकी शुरुआत राज्य के चम्पावत जिले से हो चुकी है, जहां खनिज फाउंडेशन न्यास निधि योजना के तहत विभिन्न विभागों को विकास कार्यों के लिए धनराशि जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने क‌ई बार आवंटित कर दी है। इस बार यह धनराशि लोक निर्माण विभाग को आवंटित की गई है। 186.29 लाख की इस धनराशि से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क एवं सीसी मार्ग का कार्य कराया जाएगा। बताया गया है कि इसके अंतर्गत ही ग्राम पंचायत दियूरी के तोक तालका तक सड़क निर्माण के लिए 35.15 लाख, कामाज्यूला भनार मोटर मार्ग में दीवारों के निर्माण के लिए 13.78 लाख तथा ग्राम पंचायत निडिल में मुख्य सडक से प्राथमिक पाठशाला, गौराखल और जूनियर हाईस्कूल की ओर टाइल मार्ग निर्माण कार्य के लिए 12.42 लाख की धनराशि आवंटित की गई है।
(DM Narendra Bhandari Champawat)
यह भी पढ़ें- GOOD NEWS: IAS दीपक रावत ने हल्द्वानी निवासियों को दी बड़ी खुशखबरी

बता दें कि प्रांतीय खंड चंपावत और लोहाघाट की ओर से विभिन्न स्थानों पर आठ सड़कों और सीसी मार्गों का निर्माण और मरम्मत का कार्य कराया जाना है, जिसके लिए संबंधित खंडों की ओर से 372.58 के प्रस्ताव जिलाधिकारी कार्यालय में भेजे गए थे। बताया गया है कि लोक निर्माण विभाग के विभिन्न खंडों से प्राप्त 372. 58 लाख के प्रस्तावों के सापेक्ष खनिज फाउंडेशन न्यास निधि योजना में 186.29 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। जिससे न केवल पूर्णागिरि मेला क्षेत्र के ठूलीगाढ़ में तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए 3.36 लाख से पार्किग के समीप बैरियर का निर्माण किया जाएगा बल्कि टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग से जीआईसी चल्थी तक 40.42 लाख की लागत से सड़क मार्ग भी बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त बाराकोट ब्लाक के पंदा के कटार तोक से पोखरा तक 11.97 लाख से सीसी मार्ग एवं रैधांव बैड़ा से लुवाकोट तक 44.10 लाख से मोटर मार्ग का सुधारीकरण किया जाएगा।
(DM Narendra Bhandari Champawat)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दिखी गड़बड़ी तो DM सोनिका आई एक्शन में, दिए रिकॉर्ड रूम को सील करने के आदेश

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!