Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Dr. Rajkumari CHAUHAN nominated for tilu RAUTELI award 2021

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखंड: डॉ.राजकुमारी चौहान का नाम तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए चयनित

डॉ.राजकुमारी चौहान(Rajkumari Chauhan) का नाम तीलू रौतेली(Tilu Rauteli) पुरस्कार के लिए चयनित पहले टीचर ऑफ द ईयर से हो चुकी है सम्मानित

प्रत्येक वर्ष तीलू रौतेली के जन्मदिन के अवसर पर उन सभी महिलाओं एवंकिशोरियों को जिन्होंने सामाजिक, शिक्षा, साहित्य, कला, साहसिक कार्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से तीलू रौतेली पुरस्कार(Tilu Rauteli) से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष भी तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए 21 महिलाएं समेत आंगनबाड़ी वर्कर भी सम्मानित की जाएँगी। राज्यमंत्री रेखा आर्य के अनुसार इस साल कोविड के कारण सचिवालय से वर्चुअल समारोह के जरिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। शिक्षण क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली डॉ. राजकुमारी चौहान(Rajkumari Chauhan) का नाम भी तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
यह भी पढ़े उत्तराखंड- तीलू रौतेली सम्मान से सम्मानित बबीता रावत ने पहाड़ में ऐसे जगाई स्वरोजगार की अल

जौनसार बावर में पहली बार यह पुरस्कार डॉ. राजकुमारी चौहान को दिया जाएगा। डॉ. राजकुमारी चौहान वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष है। बताते चले की शिक्षक दिवस पर विकासनगर के डाकपत्थर स्थित केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉक्टर राजकुमारी चौहान को ‘टीचर आफ द ईयर 2020’ सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। डॉक्टर राजकुमारी चौहान को यह पुरस्कार शिक्षण के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया था। डॉक्टर राजकुमारी चौहान वर्ष 2005 से शिक्षण क्षेत्र में कार्य कर रही है।  इसके साथ ही उन्हें इससे पूर्व टीचर ऑफ द ईयर, उत्कृष्ट सेवा सम्मान, रूम टू रीड इंडिया आदि सहित अनेक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य पुरस्कृत करेंगी। बता दें कि इस पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र एवं 31 हजार रुपए का चेक भेंट किया जाता है।
यह भी पढ़ेउत्तराखंड: इस वर्ष तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए इन महिलाओं और किशोरियों को चुना गया है, पढ़ें नाम

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top