Dr. Sawan Rawat Assistant Professor : बागेश्वर के डॉ सावन कुमार रावत का असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हुआ चयन, परिजनों मे खुशी का माहौल….
Dr. Sawan Rawat Assistant Professor : उत्तराखंड में प्रतिभावान युवाओं की कोई कमी नहीं है यहां के युवा शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। प्रदेश के होनहार युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता का मान बढ़ा रहे है इसके साथ ही अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनते जा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको बागेश्वर जिले के डॉक्टर सावन कुमार रावत से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हेतु हुआ है।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर: माता-पिता ने खेतीबाड़ी कर पढ़ाया बेटे दीपक ने असिस्टेंट प्रोफेसर बन उनका मान बढ़ाया
सावन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से प्राप्त की है इंटरमीडिएट तक की शिक्षा Dr. Sawan Kumar Rawat Bageshwar:-
बता दें बागेश्वर जिले के कठायतबाडा निवासी डॉक्टर सावन कुमार रावत का सरदार बल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हेतु चयन हुआ है जिसके चलते उनके परिजनों में बेहद खुशी का माहौल बना हुआ है। दरअसल डॉक्टर सावन की प्रारंभिक शिक्षा महर्षि विद्या मंदिर बिलोना से पूरी हुई है जबकि उन्होंने अपनी कक्षा 6 से 12वीं तक की शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से प्राप्त की है। तत्पश्चात डॉक्टर सावन ने उच्च शिक्षा जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर से एमएससी व पीएचडी पूरी की और इसके बाद उन्होंने ग्राफिक एरा देहरादून में कार्य किया। बताते चलें डॉक्टर सावन कुमार रावत की माता कमल रावत लोनिवी मे वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। डॉक्टर सावन कि इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी के संजय बने असिस्टेंट प्रोफेसर UKPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर हासिल किया मुकाम