Uttarakhand roadways bus driver: युवक संग नशे की हालत में स्टेशन पर घूम रही युवती ने हल्की कहासुनी पर रोडवेज बस चालक का फोड़ा सिर….
Uttarakhand roadways bus driver: उत्तराखंड के युवा लगातार नशे के आदी तो हो ही रहे लेकिन अब युवतियां भी नशा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है जिसके कारण वे अपना आपा खोकर अपराधों की ओर बढ़ने लगी हैं। जो बेहद चिंताजनक विषय बन गया है। ऐसी ही कुछ हैरान कर देने वाली खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां पर नशे की हालत में एक युवती ने रोडवेज बस चालक का सिर फोड़कर लहूलुहान कर दिया। जिस पर चालक ने कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी में रोडवेज बस चालक का तोड़ दिया दांत, खुलेआम हो रही गुंडागर्दी…
Haldwani roadways bus station
बता दें बीते मंगलवार को काठगोदाम डिपो की हल्द्वानी गुरुग्राम मार्ग पर चलने वाली बस रात के करीब 10:00 बजे हल्द्वानी स्टेशन पर पहुंची थी। जहाँ पर एक युवक और युवती दोनों नशे की हालत मे घूम रहे थे। तभी इस बीच युवती गुरुग्राम के चालक से बहस करते हुए कहने लगी की तुम लोग उसके बारे में बात कर रहे हो जिसको लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद चालक गाड़ी स्टार्ट कर बाहर निकालने लगा लेकिन तभी युवती ने बस की खिड़की के अंदर पत्थर मार दिया जिससे चालक का सिर फटकर लहूलुहान हो गया तत्पश्चात चालक को उपचार के लिए बेस अस्पताल लाया गया। इसके बाद युवती पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर कोतवाली में शिकायत भी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी पुलिस को भारी पड़ा स्कूटी चला रहे युवक को रोकना, जबरन दौड़ाई स्कूटी चौकी इंचार्ज घायल