हल्द्वानी पुलिस को भारी पड़ा स्कूटी चला रहे युवक को रोकना, जबरन दौड़ाई स्कूटी चौकी इंचार्ज घायल
uttarakhand Police haldwani news: हल्द्वानी के मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार युवक ने चौकी इंचार्ज को कुचलने का किया प्रयास, स्कूटी सवार युवक के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज…
uttarakhand Police haldwani news
प्रदेश में पहले ही सड़क हादसो मे कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे युवक भी हैं जो यातायात नियमों का पूर्ण तरह से उल्लंघन कर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी के मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र से सामने आया है जहां पर एक स्कूटी सवार युवक बिना सिर पर हेलमेट लगाए स्कूटी को दौड़ाते हुए नियमों की धज्जियां उड़ाता हुआ नजर आया है और इतना ही नही बल्कि पुलिस द्वारा रोके जाने पर उसे कुचलने का प्रयास करते हुए भी दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जाँच के लिए पुलिस कर्मी ने रोकी बाइक तो सिरफिरे युवक ने जवान पर ही चढ़ा दी गाड़ी
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मंडी चौकी प्रभारी विजय मेहता सिपाहियों के साथ बरेली रोड पर अपनी चौकी के बाहर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी बिना हेलमेट का एक स्कूटी सवार युवक लाल कुआं की ओर से जा रहा था। जैसे ही चौकी प्रभारी ने उस युवक को रोकने का इशारा किया तो उसने स्कूटी तेजी से दौड़ा दी और इतना ही नही बल्कि स्कूटी चालक युवक ने चौकी इंचार्ज को कुचलने का भी प्रयास किया है। ऐसे में बचाव के दौरान चौकी प्रभारी गिरकर घायल हो गए जिसमें उनके दाहिने हाथ मे चोट लगने से फैक्चर हो गया। वहीं दूसरी ओर स्कूटी सवार युवक सनी बाजार के रास्ते से स्कूटी लेकर वहां से मौके पर ही फरार हो गया। इस हादसे के दौरान चौकी इंचार्ज के जवान साथी उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए। जहाँ डॉक्टर द्वारा उनके दाहिने हाथ में फैक्चर बताया गया और साथ ही उनके शरीर पर भी कहीं जगहों पर भी चोटे आई है। आपको बता दे चौकी प्रभारी विजय मेहता की ओर से थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी गई है। वही कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्दी ही उस युवक को हिरासत में लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ के जंगल में आग लगाकर जारी की शरारती तत्वों ने विडियो…