Chamoli landslide news: भारी बारिश के चलते मजदूर के कच्चे मकान के ऊपर गिरी चट्टान, एक श्रमिक की मौत, दूसरा गम्भीर रूप से घायल…
Chamoli landslide news: उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ हुआ है। जिसके चलते बारिश के दौरान नदी नाले तो उफान पर है ही लेकिन इसके साथ ही कच्चे मकान में रह रहे लोगों पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। जिसके लिए प्रशासन बार-बार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह देता आ रहा है। ऐसे ही कुछ दर्दनाक घटना की सूचना चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पर देर रात हुई भारी बारिश के कारण पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर कच्चे मकान पर गिर गया। जिसके चलते मलबे में दो मजदूर दब गए जिनमे से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, रेफर रेफर के चलते चली गई प्रसूता की जिंदगी
chamoli News today बता दें चमोली जिले के मारवाड़ी चौक के पास बीते सोमवार की देर रात हुई भारी बारिश के कारण अचानक पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर कच्चे मकान के ऊपर गिर गया। जिसके मलबे में दबने के कारण 25 वर्षीय एम बहादुर की मौत हो गई जबकि 22 वर्षीय प्रेम बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने दोनों व्यक्तियों को मलबे से बाहर निकालकर घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेजा जबकि मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों मजदूर मूल रूप से नेपाल के रहने वाले थे। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: बाइक समेत नाले में बहे युवक का शव हुआ बरामद……